Delhi में लगातार बढ़ रहा Corona से मौत का आंकड़ा, एक दिन में 308 मरीजों ने तोड़ा दम; 10489 संक्रमित
Advertisement
trendingNow1899958

Delhi में लगातार बढ़ रहा Corona से मौत का आंकड़ा, एक दिन में 308 मरीजों ने तोड़ा दम; 10489 संक्रमित

दिल्ली (Delhi) में लगातार कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. राज्य में लागू सख्त पाबंदियों के कारण भले ही नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है लेकिन अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है.

Delhi में लगातार बढ़ रहा Corona से मौत का आंकड़ा, एक दिन में 308 मरीजों ने तोड़ा दम; 10489 संक्रमित

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रोजाना मिलने वाले नए कोरोना संक्रमित मरीजों (Daily Corona Patient) का आंकड़ा लगातार घटता जा रहा है. लेकिन चिंता की बात ये है कि मौत के आंकड़े में वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां 10,489 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 308 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

एक दिन में 15,189 मरीज हुए ठीक

इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को दिल्ली में 13,287 नए कोरोना संक्रमित मिले थे. जबकि एक दिन में 300 मरीजों की मौत हो गई थी. हालांकि राहत की बात ये रही की नए मरीजों से ज्यादा रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या लगातार ज्यादा चल रही है. आज भी 15,189 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. जबकि एक दिन पहले 14,071 मरीजों ने कोरोना को हराया था.

ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan ने फैंस को दी धमाकेदार ईदी, सब पर भारी पड़ा 'पठान' का लुक

77 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस

हालांकि अभी भी दिल्ली में 77,717 कोरोना के एक्टिव केस हैं. ये सभी मरीज अस्पताल या होम आइसोलेशन में रहकी अपना इलाज करा रहे हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए इस वक्त दिल्ली में 56,852 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक कुल 13,72,475 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसमें से 12,74,140 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 20,618 मरीज अभी तक अपनी जान गवां चुके हैं. 

VIDEO

Trending news