वायु प्रदूषण: दिल्ली में स्कूल- कॉलेज और सरकारी दफ्तर 29 नवंबर से फिर खुलेंगे
Advertisement
trendingNow11034080

वायु प्रदूषण: दिल्ली में स्कूल- कॉलेज और सरकारी दफ्तर 29 नवंबर से फिर खुलेंगे

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की स्थिति में मामूली सुधार के बाद नए फैसले किए हैं. अगर आप दिल्ली जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले ये आदेश जरूर जान लें.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने एयर पॉल्युशन में सुधार को देखते हुए 29 नवंबर से स्कूल- कॉलेज और सभी सरकारी दफ्तरों को फिर से खोलने का फैसला किया है. हालांकि गैर जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक 3 दिसंबर तक जारी रहेगी.

  1. 29 नवंबर से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज
  2. दिल्ली सरकार ने किया ऐलान 
  3. पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा उपयोग करने की अपील

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को 27 नवंबर से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. राय ने सरकारी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे दफ्तर आने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. 

गोपाल राय ने कहा, ‘हमने हाल ही में निजी सीएनजी बसों को किराये पर लिया है. हमने सरकारी आवासीय कॉलोनियों जैसे गुलाबी बाग और निमरी कॉलोनी से कर्मचारियों को लाने के लिए उनका इस्तेमाल करने का फैसला किया है. अपने कर्मचारियों के लिए सरकार दिल्ली सचिवालय से आईटीओ और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशनों के लिए शटल बस सेवा भी शुरू करेगी.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दिवाली से पहले के दिनों जैसा हो गया है. फिर भी हमें अभी निगरानी बनाए रखने की जरूरत है.’

बता दें कि दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने, निर्माण और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. इसके साथ ही अपने कर्मचारियों को, वायु प्रदूषण से निपटने तथा स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों से बचने के लिए घर से काम करने के लिए कहा था. 

दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में गैर-जरूरी सामान लाने-ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के अलावा दूसरी पाबंदियों को और बढ़ा दिया था. हालांकि हवा की गुणवत्ता में सुधार और श्रमिकों को होने वाली असुविधा को देखते हुए निर्माण और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर लगी रोक सोमवार को हटा ली गई.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दिवाली से पहले के दिनों जैसा हो गया है.’’

दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने, निर्माण और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. दिल्ली सरकार ने इसके साथ ही अपने कर्मचारियों को, वायु प्रदूषण से निपटने तथा स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों से बचने के लिए घर से काम करने के लिए कहा था. दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में गैर-जरूरी सामान लाने-ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के अलावा, पाबंदियों को और बढ़ा दिया था.

हवा की गुणवत्ता में सुधार और श्रमिकों को होने वाली असुविधा को देखते हुए निर्माण और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर लगी रोक सोमवार को हटा ली गई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news