Delhi Govt तैयार करेगी 5000 हेल्थ असिस्टेंट, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन
Advertisement
trendingNow1921754

Delhi Govt तैयार करेगी 5000 हेल्थ असिस्टेंट, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन

कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus 3rd Wave) की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Govt) 5000 हेल्थ असिस्टेंट (Health Assistant) तैयार करेगी.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) से जूझ रहा है और इस बीच तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है. इसके देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Govt) तैयारी में जुट गई है और 5000 हेल्थ असिस्टेंट (Health Assistant) तैयार करेगी.

  1. दिल्ली सरकार 5000 हेल्थ असिस्टेंट तैयार करेगी
  2. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 जून से शुरू होगी
  3. इसके लिए 12वीं पास आवेदन कर सकेंगे

17 जून से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया, 'स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 जून से शुरू होगी और चयनित युवाओं को 27 जून से ट्रेनिंग दी जाएगी. आवेदन करने वाले कम से कम 12वीं पास होने चाहिए और उनकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

500-500 के बैच में दी जाएगी ट्रेनिंग

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया, 'हेल्थ असिस्टेंट (Health Assistant) की ट्रेनिंग 500-500 के बैच में होगी, जिसकी शुरुआत 27 जून से होगी. 15 दिनों की ट्रेनिंग के बाद फिर दूसरे बैच में 500 लोगों को शामिल किया जाएगा. इस तरह हम कुल 5000 हेल्थ असिस्टेंट को ट्रेनिंग देंगे.'

दिल्ली सरकार ने क्यों लिया निर्णय

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पहली और दूसरी लहर के दौरान मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी देखी गई थी, इस कमी को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से संभावित तीसरी लहर को लेकर चल रही हमारी तैयारी को काफी मजबूती मिलेगी.'

हेल्थ असिस्टेंट को किन-किन चीजों की दी जाएगी ट्रेनिंग

सीएम केजरीवाल ने बताया, 'हेल्थ असिस्टेंट (Health Assistant) को आईपी यूनिवर्सिटी दिल्ली के 9 प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में बुनियादी प्रशिक्षण देगी. पांच हजार युवाओं को नर्सिंग, पैरामेडिक्स, होम केयर, ब्लड प्रेशर मापने, वैक्सीन लगाने आदि की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी.

हेल्थ असिस्टेंट तैयार करने से होगा ये फायदा

हेल्थ असिस्टेंट, डॉक्टर और नर्स के असिस्टेंट के रूप में काम करेंगे और खुद से कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे. हेल्थ असिस्टेंट की मदद लेकर डॉक्टर अधिक कुशलतापूर्वक काम कर पाएंगे और मरीजों की देखभाल भी काफी अच्छे से हो सकेगी.

लाइव टीवी

Trending news