ZEE NEWS पर ताहिर हुसैन ने कहा, '24 फरवरी को घर पर नहीं था, मेरे खिलाफ साजिश'
Advertisement
trendingNow1646967

ZEE NEWS पर ताहिर हुसैन ने कहा, '24 फरवरी को घर पर नहीं था, मेरे खिलाफ साजिश'

24 फरवरी को मैंने पुलिस को कई फोन किए लेकिन वो फोन कनेक्ट नहीं हुआ फिर 2.55 पर मैंने दोबारा फोन किया उसकी बातचीत मैं आपको सुना सकता हूं. 

ZEE NEWS पर ताहिर हुसैन ने कहा, '24 फरवरी को घर पर नहीं था, मेरे खिलाफ साजिश'

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा के आरोपों से घिरे आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) ने ZEE NEWS पर आकर अपनी सफाई दी. ताहिर हुसैन ने हमारे संवाददाता राजू राज ने खास बातचीत की. इस दौरान हिंसा से जुड़े सवालों पर ताहिर हुसैन ने कहा, 'जिस दिन की आप बात कर रहे हैं मैं वहां माजूद नहीं था. मैंने उस दिन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. मैं 24 फरवरी को घर पर नहीं था. पुलिस को जांच में सहयोग करूंगा. मैं दंगाइयों को नहीं पहचानता हूं. वो जगह फैक्ट्री है उसके पीछे की तरफ मैं रहता हूं. यह टू साइड ओपन का प्लॉट है.'

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा की जांच के लिए SIT गठित, AAP पार्षद ताहिर हुसैन की फैक्ट्री सील

ताहिर हुसैन ने कहा, '24 फरवरी को मैंने पुलिस को कई फोन किए लेकिन वो फोन कनेक्ट नहीं हुआ फिर 2.55 पर मैंने दोबारा फोन किया उसकी बातचीत मैं आपको सुना सकता हूं. 4.30 बजे मैंने संजय सिंह को फोन किया और मदद मांगी. 24 तारीख को शाम 7.30 बजे मुझे पुलिस ने बताया की आप बाहर आ सकते हैं. जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है वो वीडियो 25 तारीख का है. उस दिन मैं घर पर ही नहीं था.'

पुलिस को कई बार किया फोन
ताहिर का कहना है कि पुलिस को उसने फ़ोन किया था (आलोक कुमार जॉइंट सीपी) और पूर्व डीसीपी अजित सिंगला को 24 फरवरी को फोन किया था. उन्होंने बताया कि 24 की रात 11 बजे पुलिस द्वारा घर की तलाशी ली गई थी. तब वो घर खाली कर दिया था और घर पुलिस के कब्जे में था.

मैं नहीं जानता कौन थे दंगाई
ताहिर का कहना है, 'जो दंगाई 25 फरवरी को मेरे घर में घुस गए थे वो कौन है मैं नहीं जानता. मैं 24 फरवरी रात को घर से निकल गया था. अगले दिन (25 फरवरी) सुबह नहाने के लिए घर गया था लेकिन लोग गाली गलौज करने लगे. इसलिए वहां से आ गया.' 

यह भी पढ़ेंः सामने आया दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोपी ताहिर हुसैन, कही ये बड़ी बात

पत्थर और पेट्रोल बम के बारे में नहीं है जानकारी
ताहिर ने अपने घर से पत्थर और पेट्रोल बम मिलने पर कहा, ' मुझे नहीं पता ये कहां से आए. मेरे खिलाफ साज़िश की गई है. मैं पुलिस की जांच सहयोग करने को तैयार हूं. हर जांच के लिए तैयार हूं.'

अंकित शर्मा के परिवार के आरोपों पर भी बोले
ताहिर हुसैन ने आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार द्वारा उनके ऊपर लगाए गए आरोपों पर कहा, 'अंकित के परिवार के प्रति संवेदना है. काफी दुख है. दंगाई उसके घर का गेट तोड़ कर घुस गए. 24 तारीख को मैं खुद भाग रहा था.'

Trending news