TMC की रैली में बोले केजरीवाल,'खतरनाक BJP को किसी भी कीमत पर हराने की जरूरत'
Advertisement

TMC की रैली में बोले केजरीवाल,'खतरनाक BJP को किसी भी कीमत पर हराने की जरूरत'

केजरीवाल ने कहा, 'अगर (नरेंद्र) मोदी-(अमित) शाह की जोड़ी 2019 का चुनाव जीतकर देश में शासन करती रही तो वह संविधान को बदल देगी और कभी चुनाव नहीं करवाएगी. जर्मनी में हिटलर ने जो किया था, वही होगा.'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पाकिस्तान का सपना देश को टुकड़ों में बांटने का था. बीजेपी सरकार लोगों के बीच रंजिश फैलाकर और धर्म, भाषा के नाम पर राष्ट्र को बांटने कर प्रयास कर उस दिशा में आगे बढ़ रही है.'  (फोटो साभार - @AamAadmiParty)

कोलकाता: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों से केंद्र में 'खतरनाक' बीजेपी सरकार को किसी भी कीमत पर हराने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश गंभीर संकट के दोराहे पर है. देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी सरकार को तुरंत बदलने की जरूरत है. 

तृणमूल कांग्रेस की विशाल रैली में उन्होंने कहा, 'अगर (नरेंद्र) मोदी-(अमित) शाह की जोड़ी 2019 का चुनाव जीतकर देश में शासन करती रही तो वह संविधान को बदल देगी और कभी चुनाव नहीं करवाएगी. जर्मनी में हिटलर ने जो किया था, वही होगा.' उन्होंने बीजेपी पर धर्म के नाम पर लोगों के बीच दुश्मनी फैलाने का आरोप लगाया. 

ब्रिगेड परेड मैदान में केजरीवाल ने कहा, 'पाकिस्तान का सपना देश को टुकड़ों में बांटने का था. बीजेपी सरकार लोगों के बीच रंजिश फैलाकर और धर्म, भाषा के नाम पर राष्ट्र को बांटने कर प्रयास कर उस दिशा में आगे बढ़ रही है.' 

'रोजागार पैदा करने में नाकाम रही है केंद्र सरकार'
केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में वह रोजगार के अवसर पैदा करने में नाकाम रही है और किसान भीषण दिक्कतों का सामना कर रहे हैं .  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया,'नोटबंदी ने रोजगार के सारे अवसरों को खत्म कर दिया और मोदी की मित्र बीमा कंपनियां किसानों के नाम पर पैसे बना रही है.' 

उन्होंने कहा कि आम चुनाव का लक्ष्य अगले प्रधानमंत्री को खोजना नहीं बल्कि मोदी और उनकी पार्टी को हटाना है . 

(इनपुट - भाषा)

ये भी देखे

Trending news