छात्रों को दिल्ली सरकार ने दिया बड़ा तोहफा- गरीब बच्चों को 100% स्कॉलरशिप और स्कूल फीस माफ
Advertisement
trendingNow1543881

छात्रों को दिल्ली सरकार ने दिया बड़ा तोहफा- गरीब बच्चों को 100% स्कॉलरशिप और स्कूल फीस माफ

दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में सीबीएसई द्वारा छात्रों से ली जाने वाली परीक्षा फीस का भुगतान अगले वर्ष से करेगी. 

छात्रों को दिल्ली सरकार ने दिया बड़ा तोहफा- गरीब बच्चों को 100% स्कॉलरशिप और स्कूल फीस माफ

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में सीबीएसई द्वारा छात्रों से ली जाने वाली परीक्षा फीस का भुगतान अगले वर्ष से करेगी. यह घोषणा शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में की. उक्त कार्यक्रम का आयोजन बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए किया गया था. 

सभी का अधिकार है उच्च शिक्षाः मनीष सिसोदिया
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘उच्च गुणवत्ता शिक्षा तक पहुंच सभी बच्चों का अधिकार है. सरकार छात्रों की परीक्षा फीस का भुगतान करेगी. जल्द ही सरकार नीट और जेईई के लिए छात्रों के वास्ते कोचिंग की व्यवस्था करेगी.’’  उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों के लिए स्कालरशिप बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है और परिवार की आय का नियम भी हटा दिया गया है.

त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
सरकार ने छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए त्यागराज स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें करीब 1000 छात्र और उनके परिवार मौजूद थे. छात्रों के शिक्षक और प्रचार्य भी मौजूद रहे. 

Trending news