#DelhiPolls2020: हार-जीत का फैसला 11 को, लेकिन वोटिंग के मामले में 'हार' गई दिल्ली
Advertisement

#DelhiPolls2020: हार-जीत का फैसला 11 को, लेकिन वोटिंग के मामले में 'हार' गई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election 2020) की 70 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह के मुताबिक , अब तक करीब 57.06 फीसदी मतदान हुआ. 

#DelhiPolls2020: हार-जीत का फैसला 11 को, लेकिन वोटिंग के मामले में 'हार' गई दिल्ली

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election 2020) की 70 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह के मुताबिक , अब तक करीब 57.06 फीसदी मतदान हुआ. अभी भी कुछ जगह मतदान हो रहा है.  

राजनीतिक दलों की हार-जीत का फैसला भले ही 11 फरवरी को हो लेकिन वोटिंग के मामले में दिल्ली हार गई है. दिल्लीवासियों ने वोटिंग के मामले में कंजूसी दिखाई. मतदान फीका रहा. 2015 में कुल वोटिंग प्रतिशत 67.12 रहा था. चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली के वोटरों मतदान को लेकर कम उत्साहित नजर आए. 

सत्तारूढ़ आप सत्ता में लौटने का प्रयास कर रही है. बीजेपी भी दिल्ली में 20 साल का वनवास तोड़ना चाहती है. दिल्ली पर 15 साल राज करने वाली कांग्रेस भी राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा जनादेश पाना चाहेगी.  आप जहां सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं बीजेपी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और तीन सीटें उसने अपने सहयोगियों को दी है. जनता दल (यूनाइटेड) को दो सीटें और लोक जनशक्ति पार्टी को एक सीट दी गई है. वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और चार सीटें उसने राष्ट्रीय जनता दल को दे दी है.

 

Trending news