दिल्ली विधानसभा चुनाव: 'AAP' को मुस्लिम समुदाय का मिला जबरदस्त समर्थन
Advertisement
trendingNow1637617

दिल्ली विधानसभा चुनाव: 'AAP' को मुस्लिम समुदाय का मिला जबरदस्त समर्थन

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ.

मुस्लिम समुदाय के 60 फीसदी मतदाताओं ने 'आप' के पक्ष में मतदान किया.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए शनिवार को संपन्न हुए मतदान में दिल्लीवासियों ने आम आदमी पार्टी (AAP) को जबरदस्त तरीके से समर्थन दिया. सभी जाति, उम्र व आय वर्ग के मतदाताओं ने 'आप' के पक्ष में मतदान किया, लेकिन मुस्लिम समुदाय का वोटिंग पैटर्न जोरदार रहा. आईएएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, मुस्लिम समुदाय के 60 फीसदी मतदाताओं ने 'आप' के पक्ष में मतदान किया जोकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को समुदाय के मिले वोटों का तकरीबन दोगुना है.

सर्वेक्षण में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से 11,839 मतदाताओं को शामिल किया गया. उनसे पूछे गए सवालों के आधार पर तैयार सर्वेक्षण के नतीजों के अनुसार, दिल्ली में 60 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं ने 'आप' के पक्ष में मतदान किया जबकि समुदाय के 18.9 फीसदी मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में और 14.5 फीसदी कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ. चुनाव के परिणाम मंगलवार को आएंगे.

Trending news