जाट आंदोलन की दस्तक, 20 मार्च को दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें
Advertisement
trendingNow1321596

जाट आंदोलन की दस्तक, 20 मार्च को दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें

जाट आरक्षण की मांग को लेकर 20 मार्च को दिल्ली घेराव के मद्देनजर मेट्रो का परिचालन आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगा. 

जाट सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण की मांग कर रहे हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/हरियाणा: जाट आरक्षण की मांग को लेकर 20 मार्च को दिल्ली घेराव के मद्देनजर मेट्रो का परिचालन आंशिक तौर पर प्रभावित रहेगा. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपॉरेशन (डीएमआरसी) से 20 मार्च को मेट्रो का परिचालन दिल्ली सीमा से बाहर एनसीआर के नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में नहीं करने को कहा है.

दिल्ली पुलिस ने सोमवार (20 मार्च) को संसद का घेराव करने जा रहे जाट समुदाय के सदस्यों को रोकने के लिए दिल्ली में निषेधाज्ञा लगाने का निर्णय किया है और इस वजह से सोमवार से दिल्ली में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए सोमवार (20 मार्च) से राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का और सोमवार को लुटियंस दिल्ली में सख्त निगरानी रखने का निर्णय किया है.

और पढ़ें... जाट आरक्षण: 20 मार्च को दिल्ली में धारा-144, आंदोलनकारियों को रोकने की कोशिश

दिल्ली के 12 मेट्रो स्टेशन अगले आदेश तक बंद:
जाट आंदोलन के मद्देनजर 20 मार्च को दिल्ली सीमा से बाहर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में मेट्रो नहीं चलाई जाएगी. 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के निर्देश पर रविवार रात 11:30 बजे से मेट्रो सेवा दिल्ली सीमा के अंदर ही रहेगी.

केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक और राजीव चौक समेत दिल्ली के 12 मेट्रो स्टेशन रविवार रात 8 बजे से अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

और पढ़ें... जाट आंदोलन: 20 मार्च को दिल्ली कूच की तैयारी, हरियाणा में धारा-144 लागू, इंटरनेट सेवाएं रद्द

इसके तहत येलो लाइन पर गुड़गांव, ब्लू लाइन पर नोएडा, गाजियाबाद और वॉयलेट लाइन पर फरीदाबाद से मेट्रो की आवाजाही बंद रहेगी.

दिल्ली के राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोककल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, आरके आश्रम मार्ग, प्रगति मैदान, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम बंद रहेंगे। हालांकि, इन स्टेशनों से दूसरे रूट पर जाने के लिए मेट्रो बदलने की सुविधा रहेगी.

और पढ़ें... जाट आंदोलनकारी करेंगे संसद का घेराव, 20 मार्च को दिल्ली से बाहर नहीं जाएगी मेट्रो

दिल्ली के ये रास्ते रविवार रात 8 बजे से बंद रहेंगे:
कौटिल्य मार्ग पर सम्राट गोल चक्कर से नीति मार्ग और कौटिल्य टी-प्वॉइंट.

तीन मूर्ति से गोले मेथी रोड पर भी पाबंदी रहेगी.

सफदरजंग रोड पर अरविंदो चौक से जेकेपी गोल चक्कर की ओर का रास्ता बंद रहेगा.

जाकिर हुसैन रोड पर निजामुद्दीन से इंडिया गेट के रास्ते में आवाजाही नहीं होगी.

कमाल अतातुर्क से रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन से पंचशील मार्ग, नीति मार्ग की ओर जाने वाले रास्ते भी बंद रहेंगे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news