'हेल्थी पुलिस, हैप्पी पुलिस' के तहत सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ सवालों की लिस्ट दी गई है. जिसके जवाब हर पुलिसकर्मी को सील बंद लिफाफे में जमा करवाने होंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट काल के चुनौती भरे समय में पुलिस वाले लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और कई बार संक्रमित भी हो रहे हैं. ऐसे मुश्किल समय में पुलिसकमिर्यों को काफी ज्यादा तनाव भी हो रहा है. इसी तनाव का पता करने और उसे दूर करने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के पुलिसकर्मियों के लिए एक पहल शुरू की गई है. इस पहल को 'हेल्थी पुलिस, हैप्पी पुलिस' नाम दिया गया है.
'हेल्थी पुलिस, हैप्पी पुलिस' के तहत सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ सवालों की लिस्ट दी गई है. जिसके जवाब हर पुलिसकर्मी को सील बंद लिफाफे में जमा करवाने होंगे. जिसमें उन्हें अपनी शारीरिक परेशानी, मानसिक परेशानी और घरेलू तनाव के बारे में जानकारी देनी होगी. इसके बाद पुलिसकमिर्यों द्वारा दिए गए जवाबों के आधार पर उनकी काउंसलिंग करवाई जाएगी. ये काउंसलिंग मनोवैज्ञानिक, डॉक्टर और घरेलू तनाव को दूर करने वाले विशेषज्ञ करेंगे.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया, 'इस मुहिम के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जिले में तैनात जितने भी पुलिस वाले हैं उनकी मनोदशा क्या है ताकि उनकी काउंसलिंग की जा सके. जिससे कि वो अपनी ड्यूटी के दौरान तनाव ना लें.'
ये भी पढ़ें- J&K: अनंतनाग में CRPF पर आतंकियों का हमला, 1 जवान शहीद और एक बच्चे की मौत
पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग करने के लिए दरियागंज के डीआईयू के ऑफिस को सेंटर बनाया गया है. यहां पर डॉक्टर संदीप दत्ता, डाइट काउंसलर डॉक्टर मिनी माथुर और घरेलू परेशानियों को दूर करने के लिए दया त्रिपाठी मौजूद रहेंगे. आज 26 जून को 3 बजे से पहले सेशन की शुरुआत होगी.
ये वीडियो भी देखें-