CAA के विरोध में दिल्ली हिंसा में पुलिसकर्मी समेत 6 की मौत, DCP की स्थिति अब भी गंभीर
Advertisement
trendingNow1645538

CAA के विरोध में दिल्ली हिंसा में पुलिसकर्मी समेत 6 की मौत, DCP की स्थिति अब भी गंभीर

पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो से बचने की भी सलाह दी गई है. 

सोमवार को प्रदर्शन के दौरान शाहरुख नाम के शख्स ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. फोटो- एएनआई

नई दिल्ली: नागरिकता कानून को लेकर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस हिंसा में अब तक एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोग मारे गए हैं. IPS अफसर ACP गोकुलपुरी अनुज कुमार भी पत्थरबाज़ी में घायल हुए हैं. उन्हें मैक्स पटपड़गंज में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा की सर्जरी चल रही है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को सख्त आदेश दिया है की हालत कंट्रोल में रखे, पथराव आगजनी न हो. इसके अलावा दिल्ली की सभी फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है. सभी धार्मिक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपनी फोर्स को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश जारी किए हैं.

पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो से बचने की भी सलाह दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्पेशल सेल साइबर टीम नजर बनाए हुए है. जॉइंट सीपी ईस्टर्न रेंज आलोक कुमार के मुताबिक सोमवार को हुई हिंसा में करीब 50 से 60 पुलिस कर्मी घायल हैं. जिनमें डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा भी हैं. उनका अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है उन्हें ज्यादा चोट लगी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: प्रदर्शकारी ने पुलिसकर्मी पर तान दी पिस्टल, चला दी गोली....देखें VIDEO

पुलिस का कहना है कि हालत कंट्रोल में करने की कोशिश जा रही है. 

हिंसा में अब तक 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है और डीसीपी-एसीपी समेत 10 पुलिसकर्मी मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. उत्तर-पूर्व जिले में हिंसा के बाद जाफ़राबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं.

यह भी पढ़ें- हिंसा के चलते नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के स्कूल मंगलवार को रहेंगे बंद, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी हुआ ऐलान

उत्तर पूर्व और पूर्वी दिल्‍ली के कई इलाकों में भड़की इस हिंसा के बीच प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी. गोकुलपुरी में पत्‍थरबाजी में हेड कांस्‍टेबल की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक एसीपी के रीडर रतन लाल (हेड कॉन्टेबल) की मौत हो गई. शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा भी घायल हुए हैं. इसके बाद भजनपुरा के एक पेट्रोल पंप के नजदीक एक कार में आग लगाई जिसके बाद पेट्रोल पंप भी आग की चपेट में आ गया. मौके पर जब आग बुझाने के लिए दमकल की गाडियां पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने उनमें भी तोड़फोड़ कर दी.

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली हिंसा: पुलिसकर्मी की मौत, DCP-ACP समेत 6 घायल, 5 मेट्रो स्टेशन बंद

डीसीपी शहादरा अपनी फोर्स के साथ नार्थ ईस्ट जिले के दयालपुर थाना इलाके के चांद बाग में डयूटी पर मौजूद थे. तभी उन पर हमला किया गया और उनकी गाड़ी में आग लगाई गई. इस पथराव में डीसीपी शहादरा अमित शर्मा को पत्थर लगे जिसके बाद उन्हें दूसरी सरकारी गाड़ी से मैक्स अस्पताल ले जाया गया. ऐसा बताया जा रहा है कि डीसीपी की न्यूरो सर्जरी हो रही है. उनकी स्थित गंभीर बनी हुई है. ऐसी जानकारी भी अस्पताल सूत्रों से मिली है कि उनके ब्रेन में क्लोटिंग हो गई है. 

उसी वक्त मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने अपने वायरलैस सेट से पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी, 'डीसीपी की गाड़ी में चांद बाग मजार के पास आग लगा दी गई है.'

यह भी पढ़ें- ट्रंप के भारत दौरे के दौरान हिंसा फैलाने की रची गई थी साजिश, खुफिया सूत्रों ने किया बड़ा खुलासा

दिल्ली पुलिस ने मीडिया के माध्य से लोगों अपील की है, 'नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के इलाकों में हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं, खासकर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर के इलाकों में इसे बनाए रखने के लिए दिल्ली और खासकर नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के लोगों से अपील की जाती है. शांति और सद्भाव और किसी भी झूठी अफवाहों पर विश्वास न करना. मीडिया से यह भी अपील की जाती है कि वे किसी भी परेशान करने वाली तस्वीरों को प्रसारित न करें जो स्थिति को और बढ़ा सकती हैं.दिल्ली पुलिस सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. नॉर्थ ईस्ट जिले के प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

Trending news