दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास, लोहे के पुल पर आवागमन हुआ बंद
Advertisement
trendingNow1564541

दिल्ली: यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास, लोहे के पुल पर आवागमन हुआ बंद

यमुना का जलस्तर बढ़ने पर पूर्वी जिला प्रशासन ने खादर इलाकों को खाली कराने काम शुरू कर दिया है. 

आपातकालीन स्थिति के लिए प्रशासन ने 011-22051234 नंबर जारी किया है.

नई दिल्‍ली: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस पर स्थित लोहे के पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया ये निर्णय अगले आदेश आने तक जारी रहेगा. बता दें कि हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से रविवार को पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसके बाद से ही दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है. यमुना का जलस्तर बढ़ने पर पूर्वी जिला प्रशासन ने खादर इलाकों को खाली कराने काम शुरू कर दिया है. आपातकालीन स्थिति के लिए प्रशासन ने 011-22051234 नंबर जारी किया है.

fallback

 

Trending news