हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार और MCD को फटकार, नहीं दी 9 हजार शिक्षकों की सैलरी
Advertisement
trendingNow1703848

हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार और MCD को फटकार, नहीं दी 9 हजार शिक्षकों की सैलरी

नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 9 हजार शिक्षकों और 24 हजार पेंशन आश्रितों की सैलरी नहीं मिलने के मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 9 हजार शिक्षकों और 24 हजार पेंशन आश्रितों की सैलरी नहीं मिलने के मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने नाराजगी जताई है. दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली सरकार और नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को इसके लिए फटकार लगाई है. 

नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने हाई कोर्ट से कहा कि कोरोना इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े 5 हजार लोगों को सैलरी दे दी गई है. इस दलील पर भी हाई कोर्ट नाराज हो गया. फिर हाई कोर्ट ने पूछा कि बाकी 3 हजार लोग जो रिजर्व में कोरोना इमरजेंसी सेवाओं की ड्यूटी के लिए हैं उन्होंने क्या गुनाह किया है जो अभी तक उन्हें सैलरी नहीं दी गई है.

हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि जल्द से जल्द बाकी 3 हजार लोग जो कोरोना इमरजेंसी सेवाओं की रिजर्व ड्यूटी पर हैं उन्हें सैलरी दी जाए. साथ ही शिक्षकों को भी सैलरी दी जाए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: क्राइम ब्रांच ने 9 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, जानें पूरा मामला

इसके अलावा हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि वो कोर्ट में लिखित एफीडेविट दायर करे कि कब-कब और कितना पैसा नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को दिया गया है.

ये वीडियो भी देखें-

Trending news