जेसिका लाल हत्याकांडः कोर्ट ने कहा-बोर्ड की बैठक में मनु शर्मा की रिहाई याचिका पर विचार करे सरकार
topStories1hindi491157

जेसिका लाल हत्याकांडः कोर्ट ने कहा-बोर्ड की बैठक में मनु शर्मा की रिहाई याचिका पर विचार करे सरकार

बता दें कि दिल्ली सरकार मनु शर्मा की रिहाई की अर्जी पहले ही 3 बार ख़ारिज कर चुकी है. 

जेसिका लाल हत्याकांडः कोर्ट ने कहा-बोर्ड की बैठक में मनु शर्मा की रिहाई याचिका पर विचार करे सरकार

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को आम आदमी पार्टी सरकार से कहा कि वह जेसिका लाल हत्या मामले में दोषी मनु शर्मा की समयपूर्व रिहाई से जुड़ी याचिका पर सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) की अगली बैठक में विचार करे. इस बैठक के मार्च में होने की संभावना है. न्यायमूर्ति नाजमी वजीरी ने यह निर्देश दिल्ली सरकार के अदालत को यह बताने के बाद दिया कि एक जनवरी 2019 को प्रभावी नए दिल्ली कारावास नियम, 2018 के तहत अब छह महीने में एक बार के बजाए हर तीन महीने पर एसआरबी की बैठक होगी और शर्मा की याचिका पर अगली बैठक में विचार किया जाएगा. अदालत ने कहा कि बोर्ड दोषी की रिहाई और जेल में उसके संतोषजनक आचरण की परिस्थिति पर अगली बैठक में विचार करेगा और याचिका को निस्तारित कर दिया.


लाइव टीवी

Trending news