LG ने उनके ऑफिस में विधेयक लंबित होने के सिसोदिया के दावे को खारिज किया
Advertisement

LG ने उनके ऑफिस में विधेयक लंबित होने के सिसोदिया के दावे को खारिज किया

उपराज्यपाल कार्यालय ने सिसोदिया को बैजल के पत्र का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार के कामकाज के नियम के तहत जरूरी अपेक्षित रिपोर्ट के साथ विधेयक को उनके (उपराज्यपाल) सामने पेश नहीं किया गया है. इसलिए यह कहना ठीक नहीं होगा कि विधेयक उनके विचार के लिए लंबित है. ’’

 उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि ‘‘लोगों में दिखावे’’ की बजाए संबंधित कानूनों के भीतर इसका समाधान हो सकता है . (FILE)

नई दिल्ली : उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दावे को खारिज कर दिया कि अतिथि शिक्षकों को नियमित किए जाने को लेकर एक विधेयक उनके कार्यालय में लंबित है. उन्होंने कहा कि ‘‘लोगों में दिखावे’’ की बजाए संबंधित कानूनों के भीतर इसका समाधान हो सकता है .

  1. एलजी ने मनीष सिसोदिया के दावे को खारिज किया. 
  2. एलजी ने विधेयक लंबित होने के दावे को खारिज किया. 
  3. एलजी ने कहा कि ‘‘लोगों में दिखावे’’ की बजाए संबंधित कानूनों के भीतर इसका समाधान हो सकता है.

हालांकि, सिसोदिया ने बैजल को अन्य पत्र में आरोप लगाया कि उन्हें पता चला है कि उपराज्यपाल ने शिक्षा विभाग को अतिथि शिक्षकों को रास्ता दिए बगैर शिक्षकों के लिए नियुक्ति का विज्ञापन देने के लिए कहा था. उन्होंने बैजल से आप सरकार ने अब तक जो कुछ किया है उसे बर्बाद नहीं करने और निर्वाचित सरकार के फैसले को दरकिनार नहीं करने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें : ‘मेरी कार महफूज नहीं तो आम आदमी का क्या’:केजरीवाल का LG से सवाल

उपराज्यपाल कार्यालय ने सिसोदिया को बैजल के पत्र का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार के कामकाज के नियम के तहत जरूरी अपेक्षित रिपोर्ट के साथ विधेयक को उनके (उपराज्यपाल) सामने पेश नहीं किया गया है. इसलिए यह कहना ठीक नहीं होगा कि विधेयक उनके विचार के लिए लंबित है. ’’

उपराज्यपाल ने कहा कि विधेयक पेश करने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए उनकी सलाह के बावजूद दिल्ली विधानसभा ने विधेयक पारित किया . यह शासन के संवैधानिक तकाजे के मुताबिक नहीं था. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के बीच दिखावे की बजाए संबंधित कानून के भीतर इस समस्या का समाधान पाया जा सकता है . ’’

Trending news