दिल्ली में बढ़ रहे हत्या और लूट के मामलों की वजह से पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के सागरपुर इलाके में गुरुवार को लूटपाट का विरोध करने पर एक युवक की तीन बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी और आरोपी फरार हो गए. यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी राष्ट्रीय राजधानी में लगातार हत्या, लूट और स्नेचिंग के मामले आ चुके हैं लेकिन पुलिस अब तक इन मामलों को हल नहीं कर पाई है. इस वजह से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जानिए, कौन-कौन से संगीन मामले हाल ही में दर्ज हुए हैं
1. ओखला में बाइक सवार बदमाशों ने लड़की से फोन स्नैचिंग की और आरोपी फरार हो गए.
2. ग्रेटर कैलाश में महिला पत्रकार के साथ लूटपाट की. इस मामले में भी आरोपी फरार हैं.
3. मधु विहार में बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने हत्या की दी. आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
4. द्वारका में प्रॉपर्टी डीलर की फरार गैंगस्टर नंदू ने हत्या कर दी. एक गैंगस्टर अब तक फरार है.
5. ज्योति नगर में घर के बाहर लूटपाट के इरादे से बुजुर्ग का मर्डर किया. आरोपी फरार हैं.
6. प्रगति मैदान इलाके मे बस स्टैंड पर खड़ी सब-इंस्पेक्टर की पत्नी से स्नेचिंग की. अभी बदमाश फरार हैं.
7. कनॉट प्लेस में पति-पत्नी से बदमाशों ने स्नेचिंग की. पीड़िता घायल हो गई. आरोपी फरार हैं.
8. केशवपुरम इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने 20 लाख की लूट की. आरोपी अब तक फरार हैं.
9. हाल ही में जामिया इलाके में छात्र से जमकर मारपीट की गई. आरोपियों का सुराग नहीं है.