हिमाचल, उत्‍तराखंड में लगातार बर्फबारी से बढ़ी ठंड, वैष्‍णो देवी में भी गिरी बर्फ
topStories1hindi486402

हिमाचल, उत्‍तराखंड में लगातार बर्फबारी से बढ़ी ठंड, वैष्‍णो देवी में भी गिरी बर्फ

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी से उत्तर प्रदेश और दिल्‍ली के ज्यादातर हिस्से में भारी सर्दी पड़ रही है.

नई दिल्‍ली : पहाड़ों पर मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी लगातार जारी है. हिमाचल की राजधानी शिमला में भी रविवार को बर्फबारी हुई है. वहीं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी से उत्तर प्रदेश और दिल्‍ली के ज्यादातर हिस्से में भारी सर्दी पड़ रही है. लखनऊ समेत कई इलाकों में बारिश होने की वजह से रविवार को ठिठुरन और बढ़ गई. वहीं दिल्ली में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार सुबह दिल्‍ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


लाइव टीवी

Trending news