Delhi Metro Woman Death Case: 9 साल पहले पिता, अब 12 साल की बेटी और 10 साल के बेटे को मां छोड़ गई अनाथ; रुला देगी मेट्रो में मौत की कहानी
Advertisement
trendingNow12014916

Delhi Metro Woman Death Case: 9 साल पहले पिता, अब 12 साल की बेटी और 10 साल के बेटे को मां छोड़ गई अनाथ; रुला देगी मेट्रो में मौत की कहानी

Woman Death In Metro: बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो की लापरवाही ने महिला की जान ले ली. इसकी वजह से उसकी 12 साल की बेटी और 10 साल का बेटा अनाथ हो गया है. मौत के बाद उनके घर में मातम है और दोनों बच्चों पर रोटी का संकट गहरा गया है.

Delhi Metro Woman Death Case: 9 साल पहले पिता, अब 12 साल की बेटी और 10 साल के बेटे को मां छोड़ गई अनाथ; रुला देगी मेट्रो में मौत की कहानी

Delhi Metro Negligence Death: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की लापरवाही की वजह से एक महिला की जान चली गई है. मेट्रो में साड़ी फंसने के बाद वह घिसटती रही और बहुत बुरी तरह से घायल हो गई. महिला की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा है. महिला अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली के नांगलोई इलाके में रहती थी और दुकान लगाकर अपने बच्चों का पेट भरती थी. पति की 9 साल पहले ही मौत हो चुकी थी. रीना की मौत के बाद बच्चों पर रोटी तक का संकट आ पड़ा है. अब सवाल है कि जब एक महिला मेट्रो में फंसकर घसिट रही थी थो ड्राइवर ध्यान क्यों नहीं दिया? इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया?

बेटे के साथ निकलीं और वापस घर नहीं आ पाईं

बता दें कि ये घटना गुरुवार की है, जब नांगलोई की रहने वाली रीना अपने बेटे के साथ नांगलोई मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में सवार होकर मेरठ जाने के लिए निकली थीं. इस बीच रीना इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज के लिए उतरीं. यहीं महिला के साथ ऐसा हादसा हुआ, जिसमें रीना की मौत हो गई.

तीन दिन तक चले इलाज के बाद टूटा दम

जान लें कि इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर रीना की साड़ी मेट्रो के गेट में फंस गई और मेट्रो चलती रही. ऐसे में मेट्रो रीना को काफी दूर तक घसीटते हुए चली गई. इस हादसे में रीना बुरी तरह से घायल हो गई. जिसके बाद आननफानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार के दिन रीना ने दम तोड़ दिया.

बच्चों के सिर से छिना साया

घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. रीना के जाने के बाद दोनों बच्चों के सिर से मां का साया छिन गया है. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. दिल्ली मेट्रो की इस लापरवाही ने एक हंसते-खेलते परिवार माहौल मातम में बदल दिया है. रीना की मौत के बाद पीड़ित परिवार अब मेट्रो के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुआवजे की मांग कर रहा है. अब देखना ये होगा कि मृतका रीना के बच्चों को इंसाफ मिल पाता है या नहीं.

Trending news