Brain Twister: एक थाल मोती से भरा, सबके सिर पर औंधा धरा?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2477133

Brain Twister: एक थाल मोती से भरा, सबके सिर पर औंधा धरा?

Brain Twister: आज के समय में जनरल नॉलेज (General Knowledge), करेंट अफेयर्स (Current Affairs), और क्विज (Quiz) के सवालों का काफी ही महत्व है. ऐसे में आज हम ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लेकर आए हैं.

 

Brain Twister: एक थाल मोती से भरा, सबके सिर पर औंधा धरा?

Brain Twister with Answer: ब्रेन ट्विस्टर में आपको पजल से लेकर क्विज तक के कई तरह के सवाल मिलेंगे. इसी के चलते आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge), करेंट अफेयर्स (Current Affairs), क्विज (Quiz) और पहेलियों (Riddle Question Answer) के कुछ दिलचस्प सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. ये न केवल आपका मनोरंजन करेंगे, बल्कि आपके ज्ञान में भी इजाफा करेंगे. तो आइए, शुरू करते हैं.

पहेली: ऊपर से हरा भीतर से लाल, बीच में मोती भरे. बताओ मेरा नाम?
जवाब: तरबूज, जी हां, बिल्कुल सही. इसका सही जवाब होगा तरबूज.

पहेली: लंबा-तगड़ा एक सिपाही, हरी वर्दी पहने रहता है. बूझो इसका नाम.
जवाब: नारियल का पेड़. ये लंबा और मोटा होता है. इसके ऊपर हरे रंग के फल लटके हुए होते हैं.

ये भी पढ़ें: Riddle Questions: किस चीज को चाहे जितना भी काटो, उसका आकार नहीं बदलता?

पहेली: वो क्या है, जो जबतक जिंदा रहता है तबतक रोता है?
जवाब: मोमबत्ती. जी हां, मोमबत्ती जबतक जलती रहती है, तबतक उसका मोम बहता रहता है.

पहेली: तीन अक्षर का मेरा नाम, उल्टा-सीधा एक समान.
जवाब: नयन. जी हां, इसे उल्टा पढ़ो या सीधा मतलब एक ही है.

ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो क्या है जिसे जितना खींचो उतना ही छोटा होता है?

पहेली: आधा लाल आधा हरा,  बीच में काला डेरा.
जवाब: तरबूज. जी हां, इसका सही जवाब तरबूज ही होगा.

पहेली: एक थाल मोती से भरा,  सबके सिर पर औंधा धरा
जवाब: इसका सही जवाब होगा, आसमान में तारे.

Brain Twister: ऐसा कौन सा पानी है, जिसे पीने के बाद भी प्यास नहीं बुझती?

पहेली: ऐसा कौन सा पानी है जिसे पीने के बाद भी प्यास नहीं बुझती?
जवाब: समुद्र का पानी. हां, समुद्र का पानी पीने के बावजूद आपकी प्यास बनी रहती है.

पहेली: ऐसा कौन सा पर्वत है जो कभी नहीं जल सकता?
जवाब: बर्फ का पर्वत. सही कहा, बर्फ के पहाड़ में आग कभी नहीं लग सकती.

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे चाहे जितना चबाएं, लेकिन निगल नहीं सकते?
जवाब: च्यूइंग गम. बिल्कुल सही, च्यूइंग गम को चाहे जितना चबाओ, उसे खाया नहीं जा सकता!

Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.

Trending news