Noida News: नोएडा में महिला ने ऑनलाइन मंगवाई आइसक्रीम, उसमें से निकला कनखजूरा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2293972

Noida News: नोएडा में महिला ने ऑनलाइन मंगवाई आइसक्रीम, उसमें से निकला कनखजूरा

Noida Icecream News: मुंबई में आइसक्रीम के अंदर कटी हुई उंगली मिलने के बाद नोएडा में आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा निकलने का मामला सामने आया है. सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने इसकी शिकायत कंपनी से की है. मामले को लेकर

Noida News: नोएडा में महिला ने ऑनलाइन मंगवाई आइसक्रीम, उसमें से निकला कनखजूरा
LIVE Blog

Noida Icecream News: मुंबई में आइसक्रीम के अंदर कटी हुई उंगली मिलने के बाद नोएडा में आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा निकलने का मामला सामने आया है. सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने इसकी शिकायत कंपनी से की है. मामले को लेकर अब सवाल उठने शुरू हो गए है. जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने सुबह करीब सुबह 11:26 बजे बच्चों के कहने पर ऑनलाइन आइसक्रीम के साथ कई सामान मंगवाए. जैसे ही आइस्क्रीम का डब्बा खोला तो उसमें कुछ अजीब का दिखा. जब आइसक्रीम पिघली तो दिखा कि आइसक्रीम में कनखजूरा है. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद उन्हें तुरंत पैसे रिफंड भी हो गए हैं. कस्टमर केयर ने बताया कि आइसक्रीम कंपनी के मैनेजर उनसे कॉन्टेक्ट करेंगे, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है. 

15 June 2024
22:10 PM

Noida Fire News: नोएडा सेक्टर 67 स्तिथ कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग पर साढ़े 8 घंटे में किया काबू

22:00 PM

Delhi News: AAP ने त्रिलोकपुरी के वार्ड-132 से मौजूदा पार्षद को पार्टी से किया निलंबित 
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में त्रिलोकपुरी के वार्ड-132 से अपने मौजूदा पार्षद विजय कुमार को पार्टी से निलंबित कर दिया. 

20:59 PM

Fatehabad Crime News: बाइक पर आए युवकों ने गाड़ी सवार युवक पर चलाई गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल
फतेहाबाद में दिन दहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग. बाइक सवार युवकों ने क्रेटा गाड़ी को रुकवाकर कई राउंड फायर किए. गाड़ी में सवार युवक की छाती में गोली लगने से घायल. युवक ने दुकान में छिपकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची घायल की पत्नी व आसपास के लोगों ने निजी अस्पताल में करवाया भर्ती. फतेहाबाद की मातूराम कॉलोनी की घटना, मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरू की. 

20:34 PM

Noida News: नोएडा में महिला ने ऑनलाइन मंगवाई आइसक्रीम, उसमें से निकला कनखजूरा

 मुंबई में आइसक्रीम के अंदर कटी हुई उंगली मिलने के बाद नोएडा में आइसक्रीम के अंदर कनखजूरा निकलने का मामला सामने आया है. सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने इसकी शिकायत कंपनी से की है. मामले को लेकर अब सवाल उठने शुरू हो गए है. जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने सुबह करीब सुबह 11:26 बजे बच्चों के कहने पर ऑनलाइन आइसक्रीम के साथ कई सामान मंगवाए. जैसे ही आइस्क्रीम का डब्बा खोला तो उसमें कुछ अजीब का दिखा. जब आइसक्रीम पिघली तो दिखा कि आइसक्रीम में कनखजूरा है. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद उन्हें तुरंत पैसे रिफंड भी हो गए हैं. कस्टमर केयर ने बताया कि आइसक्रीम कंपनी के मैनेजर उनसे कॉन्टेक्ट करेंगे, लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है. 

 

20:27 PM

NEET Student Protest: कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के सदस्यों ने दिल्ली में NEET मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया.

19:39 PM

Delhi Temprature Today: दिल्ली में अधिकतम तापमान 46 डिग्री किया गया दर्ज 

18:40 PM

Rudraprayag Accident News: एम्स ऋषिकेश की निदेशक डॉ. मीनू सिंह ने कहा, 7 मरीजों को एम्स लाया गया, उनमें से 2 को मृत थे. 2 मरीज बहुत गंभीर हालत में हैं वहीं 3 की हालत स्थिर हैं. 

18:31 PM

Rudraprayag Bus Accident: रुद्रप्रयाग हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 14, 12 घायल 

18:22 PM

Delhi Water Crisi: हरियाणा और दिल्ली सरकार के बीच 890 क्यूसेक पानी का समझौता है. वहीं हरियाणा दिल्ली को 1049 क्यूसेक पानी देता रहता है- योगेंद्र चांदोलिया 

17:29 PM

Delhi Water Crisis: केवल यमुना नदी बोर्ड ही दिल्ली को अतिरिक्त पानी दे सकता है तो केंद्रीय जल मंत्री के पास क्यों जा रही है AAP 
दिल्ली में जल संकट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हरियाणा और उत्तराखंड से दिल्ली को लगभग पूरी मात्रा में कच्चा पानी मिल रहा है. दिल्लीवाले समझ नहीं पा रहे हैं कि जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केवल यमुना नदी बोर्ड ही दिल्ली को अतिरिक्त पानी दे सकता है, तो फिर आम आदमी पार्टी केंद्रीय जल मंत्री के पास क्यों जा रही है.

17:10 PM

Delhi Crime News: एनडीआर ने नाबालिग समेत हरियाणा के तीन शार्पशूटरों को किया गिरफ्तार, फायरिंग और करोड़ों की वसूली में थे वांछित
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (एनडीआर) ने एक नाबालिग समेत हरियाणा के तीन शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान संपत नेहरा गैंग के सुमित चीता, रोहित जोशी के रूप में हुई है. वे दिल्ली के नरेला के एक व्यवसायी से फायरिंग के प्रयास और 2 करोड़ रुपये की जबरन वसूली में वांछित थे. हथियार बरामद: दिल्ली पुलिस

16:49 PM

Rudraprayag Accident: चोपता तुंगनाथ घूमने गए 13 छात्रों की मौत 

16:22 PM

Rudraprayag Tempo Traveller accident: रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में कुल 7 घायलों को एम्स ऋषिकेश में कराया भर्ती,  10 की मौत 

16:02 PM

Delhi News: आम आदमी पार्टी बहाने बनाना जानती है, जनता को सुविधाएं देना नहीं जानती, उन्होंने दिल्ली को साफ पानी नहीं दिया- मनोज तिवारी 

15:44 PM

Delhi Fire News: नांगलोई की एक फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद 

 

15:41 PM

Noida Fire News: गारमेंट्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग की चपेट में तीन इमारत 
नोएडा सेक्टर 67 स्तिथ गारमेंट्स फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है.  करीब 4 घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. दमकल विभाग की दो दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है. आग लगने से तीन इमारत आग की चपेट में आ गई. जिससे कि आसपास की सभी बिल्डिंग खाली कराई गई है. 

 

Trending news