भारी बारिश से दिल्ली में कई जगह जलभराव, DTC की बस डूबी; जानें ट्रैफिक अपडेट
Advertisement
trendingNow1713888

भारी बारिश से दिल्ली में कई जगह जलभराव, DTC की बस डूबी; जानें ट्रैफिक अपडेट

दिल्ली में सुबह बारिश के बाद कनॉट प्लेस इलाके में एक बस पानी में डूब गई.

बारिश के बाद दिल्ली में बस डूब गई | फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रात से हो रही बारिश की वजह से कई जगह पानी भर गया है, जहां देखो सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. कई इलाकों में सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं और ट्रैफिक जाम भी लगने लगा है.

दिल्ली में सुबह बारिश के बाद कनॉट प्लेस इलाके में एक बस पानी में डूब गई. मिंटो रोड ब्रिज के नीचे पानी भर गया और डीटीसी की एक बस उस पानी में डूब गई है. इसके बाद तुरंत सीढ़ी के जरिए यात्रियों को बस से निकाला गया.

ट्रैफिक अपडेट:
आजादपुर से मुबारक चौक की तरफ जाने पर जाम मिलेगा, जीटीके डिपो के पास सड़क पर पानी भारा हुआ है.

जलभराव के कारण यशवंत प्लेस से अशोका रोड पर वाहनों की भारी भीड़ है.

धौलाकुंआ फ्लाईओवर की नीचे रिंग रोड, GGR PDR रोड और मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास पानी भरा होने की वजह से ट्रैफिक जाम है. 

डब्ल्यू प्वाइंट, रामचरण अग्रवाल चौक और रिंग रोड से भैरो रोड की तरफ जलभराव के कारण जाम लगा है.

बता दें कि दिल्ली और आसपास इलाकों में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली में आज झमाझम बारिश हुई. रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. इससे तापमान में कमी आई है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

ये भी देखें-

ये भी पढ़े- दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में तेज बारिश, अलर्ट जारी

पिछले कई दिनों से दिल्ली वाले गर्मी और उमस से जूझ रहे थे हालांकि 25 जुलाई से ही मानसून ने दिल्ली में दस्तक दे दी थी लेकिन अब तक अच्छी बारिश दिल्ली में नही हुई थी. मौसम विभाग से 19 तारीख से दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई थी. इसके बाद अगले 2 दिन इसी तरह से बारिश देखने को मिलेगी.

Trending news