Trending Photos
Dinesh Lal Yadav Nirahua meets CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुए उपचुनाव (Azamgarh Bypoll) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन किया और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत दर्ज की. उपचुनाव में जीत के बाद निरहुआ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात की और उन्हें खास तोहफा दिया.
निरहुआ ने सीएम योगी से मिलकर जताया आभार
आजमगढ़ लोकसभा सीट (Azamgarh Lok Sabha Seat) से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने मंगलवार को लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनके प्रति आभार जताया.
निरहुआ ने सीएम योगी को दिया खास तोहफा
भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान निरहुआ ने सीएम योगी को भगवा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट की.
निरहुआ ने ट्वीट कर कही ये बात
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने ट्वीट किया, 'माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आजमगढ़ की देवतुल्य जनता एवं कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त कर उनका दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया.'
माननीय मुख्यमंत्री पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी का आजमगढ़ की देवतुल्य जनता व कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त कर उनका दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया। pic.twitter.com/MzTJhP5pGe
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) June 28, 2022
अखिलेश यादव ने खाली की थी आजमगढ़ सीट
विधानसभा चुनाव में मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित होने के बाद समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद खाली सीट पर हुए उपचुनाव में निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने सपा प्रमुख के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हराया.
निरहुआ को मिले 34.39 फीसदी वोट
आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) को 3,12,768 वोट (34.39 फीसदी), सपा के धर्मेंद्र यादव को 3,04,089 (33.44 फीसदी) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 2,66,210 (29.27 फीसदी) वोट मिले.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)
ये भी पढ़ें- आजमगढ़ में हार के बाद भी मायावती को इस बात की खुशी, कार्यकर्ताओं से की ये अपील
लाइव टीवी