DNA ANALYSIS: ब्रिटेन के बाद अब फ्रांस-डेनमार्क और ऑस्ट्रिया भी हुए Unlock, लोग इस तरह मना रहे जश्न
Advertisement
trendingNow1903617

DNA ANALYSIS: ब्रिटेन के बाद अब फ्रांस-डेनमार्क और ऑस्ट्रिया भी हुए Unlock, लोग इस तरह मना रहे जश्न

ब्रिटेन के बाद आज यूरोप के तीन देश- फ्रांस, डेनमार्क और ऑस्ट्रिया को अनलॉक कर दिया गया है. इस ऐलान के बाद से ही बहुत सारे लोग दूसरे देशों में घूमने के लिए निकल पड़े हैं, जबकि कुछ शॉपिंग और कॉफी पीने घरों से बाहर निकले हैं. 

DNA ANALYSIS: ब्रिटेन के बाद अब फ्रांस-डेनमार्क और ऑस्ट्रिया भी हुए Unlock, लोग इस तरह मना रहे जश्न

नई दिल्ली: ब्रिटेन (Britain) में एक बार फिर से हालात सामान्य होने लगे हैं. 17 मई से ब्रिटेन में बिग अनलॉक (Big Unlock) लागू हुआ है, जिसके तहत सरकार ने नियमों में कई तरह की ढील दी हैं, और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर भी कुछ डिस्काउंट लोगों को दिया है. अब लोगों अपने परिचित लोगों को गले लगा सकते हैं, और उनके साथ पार्टी कर सकती हैं.

दूसरे देशों की यात्रा पर निकले लोग

लगभग 7 करोड़ की आबादी वाले ब्रिटेन में ज्यादातर बार-पब, रेस्टोरेंट और सिनेमाघर खुल गए हैं. इस नए माहौल में आम लोगों के साथ-साथ दुकानदार भी खुश हैं. दूसरी ओर हालात सामान्य होते ही लोग छुट्टियों पर बाहर घूमने के लिए निकल गए हैं. ब्रिटेन के सबसे व्यस्त हीथ्रो एयरपोर्ट (Heathrow Airport) और गैटविक एयरपोर्ट (Gatwick Airport) पर आज भारी भीड़ देखने को मिली. लोगों को 8 से 10 घंटे तक लाइनों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. सोमवार को हीथ्रो एयरपोर्ट और गैटविक एयरपोर्ट से 340 विमानों ने उड़ान भरी, जिनमें से 9 रोम, 21 पेरिस और 26 न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए. यानी ब्रिटेन में अनलॉक के बाद लोग दूसरे देशों के यात्रा पर जा रहे हैं.

फ्रांस-डेनमार्क और ऑस्ट्रिया भी हुए अनलॉक

इसके अलावा यूरोप के तीन देश फ्रांस (France), डेनमार्क (Denmark) और ऑस्ट्रिया (Austria) भी आज अनलॉक हो गए हैं. फ्रांस तो 6 महीने बाद खुला है. हालांकि, फ्रांस में कुछ बंदिशें जारी रहेंगी. वहां रात 9 बजे से कर्फ्यू लगेगा. डेनमार्क और ऑस्ट्रिया में सार्वजनिक स्थल खुल जाएंगे, और वैक्सीन लगवा चुके अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भी वहां पर आ सकेंगे. इसके अलावा यूरोपीयन यूनियन आज ही अनलॉक को लेकर अहम फैसला ले सकती है. इनमें ब्रिटिश नागरिकों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, क्वारंटीन और निगेटिव रिपोर्ट की शर्तों में ढील दी जा सकती है. वहीं, अमेरिका के लोगों को ग्रीन लिस्ट में डाला जा सकता है, जिससे अमेरिका के लोग बिना टेस्ट और दूसरी शर्तों के यूरोप आ सकेंगे. यूरोपीयन यूनियन ने अपने सभी देशों से बाहर से आने वालों के लिए एक जैसे नियम और शर्तें बनाने को भी कहा है.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

उधर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने मास्क हटाते हुए अपना एक वीडियो ट्वीट किया है. फ्रांस में अधिकतर गतिविधियां अनलॉक होने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक कैफे में बैठे दिखे, जहां उन्हें एक कॉफी सर्व की गई और वो इस दौरान मास्क हटाते नजर आए, और उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी. ये तस्वीरें हमने आज आपको इसलिए दिखाई ताकि आप ये ना भूलें कि आप भी जल्द इस तरह की राहत महसूस करेंगे. ये दिन आपके जीवन में भी फिर से आएगा और हालात सामान्य होंगे, और आप भी मास्क हटा कर अपनी मुस्कान दुनिया को दिखा सकेंगे. आपको बस एक बात याद रखनी है कि जब अच्छा समय ज्यादा दिन नहीं रहा, तो बुरा समय भी ज्यादा दिन नहीं रहेगा.

भारत में कोरोना से मौत की संख्या नहीं हुई कम

अब हम कोरोना के आंकड़े आपके लिए डिकोड करेंगे. भारत में प्रति दिन दर्ज होने वाले संक्रमण के नए मामले लगातार तीसरे दिन 3 लाख से नीचे रहे. 18 मई को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 2 लाख 67 हजार रही, जबकि इससे एक दिन पहले 17 मई को ये आंकड़ा लगभग 2 लाख 63 रहा था. यानी चार हजार 24 घंटे में बढ़े, लेकिन यहां जो समझने वाली बात ये कि 17 मई को लगभग साढ़े 18 लाख कोरोना के टेस्ट हुए थे, जबकि 18 मई को कोरोना के सबसे ज्यादा 20 लाख टेस्ट हुए. लेकिन रिकॉर्ड टेस्ट होने के बावजूद मामलों की संख्या 2 लाख 67 हजार रही. ये आंकड़े राहत देते हैं, लेकिन जो चिंता वाली बात है वो ये कि 18 मई को एक दिन में पहली बार सबसे ज्यादा 4 हजार 529 मौतें हुईं. यानी मौतों की संख्या कम नहीं हो रही हैं. 

देखें VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news