बालासोर में QRSAM का कामयाब परीक्षण, जानिए खासियत
Advertisement

बालासोर में QRSAM का कामयाब परीक्षण, जानिए खासियत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh), DD R&D सचिव और DRDO चीफ जी सतीश रेड्डी ( G Satish Reddy)ने इस नायाब उपलब्धि के लिए साथी वैज्ञानिकों को बधाई दी है.

फोटो साभार

बालासोर: भारत ने शुक्रवार को ओडिशा (Oorisa) के बालासोर (Balasore) में जमीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल (Quick reaction missile) का कामयाब परीक्षण किया है. QRSAM के टेस्‍ट फायर के दौरान इसने टारगेट एकदम सटीक तरीके से हिट किया. चांदीपुर से लॉन्च हुई मिसाइल सिंगल स्‍टेज सॉलिड प्रोपलेंट रॉकेट मोटर (single-stage solid-propellant rocket motor) से संचालित है. और इसके सभी सब- सिस्‍टम स्‍वदेश यानी भारत में ही बने हैं

  1. ओडिशा के बालासोर से हुआ मिसाइल का परीक्षण
  2. सिंगल स्टेज सॉलिड प्रोपलेंट रॉकेट मोटर से संचालित
  3. मिसाइल ने सही तरीके से लगाया लक्ष्य पर निशाना

DRDO की ईजाद
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की  लैब्स ने इस परीक्षण में हिस्सा लिया. स्वदेशी मिसाइल इलेक्ट्रो मैकेनिकल एक्चुएशन (EMA) प्रणाली से लैस है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh), DD R&D सचिव और DRDO चीफ जी सतीश रेड्डी ( G Satish Reddy)ने इस नायाब उपलब्धि के लिए साथी वैज्ञानिकों को बधाई दी है.

मिसाइल की खासियत
इस मिसाइल को मोबाइल प्रक्षेपण का इस्तेमाल करके दागा जा सकता है. टेस्ट लॉन्च के दौरान QRSAM हथियार प्रणाली के सभी तत्व जैसे बैटरी, मल्टी पर्पस रडार, बैटरी निगरानी रडार और मोबाइल प्रक्षेपक तैनात किया गए थे. रडार ने दूर से ही लक्ष्य का पता लगाया वहीं लक्ष्य के सीमा आते ही मिसाइल को दागा गया जिसने सीधे लक्ष्य पर प्रहार करते हुए उसे तबाह कर दिया

LIVE TV

 

Trending news