दुश्मनों का काल बनेगी ये मिसाइल, DRDO ने किया सफल परीक्षण
Advertisement

दुश्मनों का काल बनेगी ये मिसाइल, DRDO ने किया सफल परीक्षण

अधिकारियों ने बताया कि अहमदनगर के बख्तरबंद कोर केंद्र और स्कूल (एसीसीएंडएस) में हथियार का परीक्षण एमबीटी अर्जुन टैंक से मंगलवार को किया गया.

दुश्मनों का काल बनेगी ये मिसाइल, DRDO ने किया सफल परीक्षण

नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर में गुरुवार को स्वदेश निर्मित लेजर निर्देशित टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया गया. पिछले दस दिनों में इस तरह का ये दूसरा मिसाइल परीक्षण है जो सफल रहा है. 

अधिकारियों ने बताया कि अहमदनगर के बख्तरबंद कोर केंद्र और स्कूल (एसीसीएंडएस) में हथियार का परीक्षण एमबीटी अर्जुन टैंक से मंगलवार को किया गया. 

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘एटीजीएम विस्फोटक प्रतिक्रिया बख्तर से सुरक्षित बख्तरबंद वाहनों को डेढ़ से पांच किलोमीटर के रेंज में पराजित कर सकता है.’ 

ये भी पढ़ें:- महात्‍मा के 'मंत्र': वो रोचक किस्‍से जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

एटीजीएम को कई प्लेटफॉर्म से लांच करने की क्षमता के साथ बनाया गया है और वर्तमान में एमबीटी अर्जुन के 120 एमएम राइफल से इसका तकनीकी परीक्षण जारी है.

अर्जुन डीआरडीओ की तरफ से विकसित तीसरी पीढ़ी का मुख्य युद्धक टैंक है. एटीजीएम के सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) को बधाई दी है।

LIVE TV

Trending news