E-Seat से घर बैठे उठाएं गणतंत्र दिवस परेड का आनंद, बस अपनाएं ये आसान स्‍टेप्‍स
Advertisement
trendingNow11079826

E-Seat से घर बैठे उठाएं गणतंत्र दिवस परेड का आनंद, बस अपनाएं ये आसान स्‍टेप्‍स

राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड को देखने का सपना हर किसी का होता है. इसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस बार कोविड-19 को देखते हुए लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने इन लोगों के लिए E-Seat की खास व्यवस्था की है.  

 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए तैयारी की गई है. इसको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार की तरफ से E-Seat का इंतजाम किया गया है, यानी कि आप घर बैठे ही परेड का आनंद ले सकते हैं.

  1. घर बैठ देख सकते हैं गणतंत्र दिवस परेड
  2. बुक करानी होगी  E-Seat
  3. कोरोना को देखते हुए सरकार ने किया इंतजाम

कोरोना के कारण घरों से नहीं निकल रहे लोग

गणतंत्र दिवस के लिए महज एक दिन बचा हुआ है. वहीं, गणतंत्र दिवस परेड को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो को देखते हुए, इस साल लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में परेड देखने के इच्छुक लोगों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से विशेष इंतजाम किया गया है. इसके लिए आपको E-Seat बुक करानी होगी. आइये जानते हैं, क्या है प्रक्रिया.  

 

परेड को देखने के लिए लोगों को E-Seat बुक करानी होगी.  रजिस्टर करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना है.

1) सबसे पहले अपने फोन से << https://www.mygov.in/rd2022 >> लिंक को खोलना है.

2) इसके बाद इसमें रजिस्टर का एक ऑप्शन आएगा, जहां पर आपको क्लिक करना है.

3) रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद एक डिस्प्ले ओपन होगा, जहां आपको अपनी डिटेल भरनी है.

4) इसके बाद आपके फोन में एक OTP मिलेगा, जिसे भरते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

5) रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना है.

दिल्ली पुलिस ने भी जारी की गाइडलाइंस

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं. गाइडलाइंस में कहा गया है कि जो लोग गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे, उनको कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इस दौरान मास्क पहनने से लेकर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना पड़ेगा.

15 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगी एंट्री 

दिल्ली पुलिस ने गाइडलाइंस में कहा है कि दर्शकों के लिए सुबह 7 बजे से एंट्री शुरू होगी. 15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.  

(रिपोर्ट-हरीश झा)

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news