5 राज्यों का Exit Poll बस कुछ घंटे बाद ही होगा जारी, जानिए INSIDE स्टोरी
Advertisement
trendingNow11117447

5 राज्यों का Exit Poll बस कुछ घंटे बाद ही होगा जारी, जानिए INSIDE स्टोरी

Exit Poll For Assembly Election 2022: वैसे तो 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे लेकिन उससे पहले ही आज शाम को एग्जिट पोल जारी कर दिए जाएंगे, जिनमें चुनाव में किसकी जीत होगी इसका अनुमान लगाया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI.

नई दिल्ली: आज (7 मार्च को) शाम 7 बजे कई एजेंसियां पांच राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव (Assembly Election) का EXIT POLL जारी करेंगी, जिसमें अनुमान लगाया जाएगा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), उत्तराखंड (Uttarakhand), मणिपुर (Manipur) और गोवा (Goa) में किसकी सरकार बनेगी? हालांकि चुनाव आयोग (EC) विधान सभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 10 मार्च को करेगा और वही इकलौते और आखिरी परिणाम होंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि EXIT POLL कैसे तैयार किए जाते हैं और इनके सही होने की संभावना कितनी होती है, इसके बारे में जान लीजिए.

  1. दिलचस्प है एग्जिट पोल तैयार करने का तरीका
  2. पोलिंग बूथ से निकलते वक्त वोटर्स से पूछे जाते हैं सवाल
  3. सर्वे कंपनी तैयार करती हैं Exit Poll

कैसे तैयार किए जाते हैं EXIT POLL?

बता दें कि पोलिंग बूथ से निकल रहे वोटर्स से पूछा जाता है कि उन्होंने वोट किसको दिया है और उनकी राय के आधार पर EXIT POLL तैयार किए जाते हैं. वोटिंग को लेकर सवाल वोटर से पोलिंग बूथ से निकलते वक्त पूछा जाता है इसीलिए इसे EXIT POLL कहते हैं.

ये भी पढ़ें- साइकिल के निशान पर डाला फेविक्विक, रुकी वोटिंग; सपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

EXIT POLL से क्या मालूम होता है?

माना जाता है कि वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से निकलते वक्त वोटर सच बोलता है और इसी वजह से EXIT POLL के सटीक होने की संभावना ज्यादा होती है. पोलिंग बूथ से निकले वोटर्स से पूछे गए सवालों के आधार पर EXIT POLL तैयार किए जाते हैं.

EXIT POLL कौन कराता है?

EXIT POLL प्राइवेट सर्वे कंपनी और मीडिया संस्थान कराते हैं. सरकारी एजेंसियां ऐसी किसी भी तरह की गतिविधि में भाग नहीं लेती हैं.

ये भी पढ़ें- इस राज्‍य में हुआ शराब की कीमतों में इजाफा, एक बोतल पर बढ़े इतने दा

EXIT POLL और परिणाम में क्या है कोई संबंध?

EXIT POLL का नतीजों से कोई संबंध नहीं होता है. चुनाव आयोग आधिकारिक रूप से नतीजों की घोषणा करता है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए परिणाम ही इकलौते और अंतिम होते हैं.

Trending news