दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में अचानक गिरी फैक्ट्री की छत, 4 मजदूरों की मौत
Advertisement
trendingNow1810314

दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में अचानक गिरी फैक्ट्री की छत, 4 मजदूरों की मौत

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला के विष्णु गार्डन में एक इमारत की पहली मंजिल की छत गिरी गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर घायल हो गए. घटना आज सुबह करीग 10 बजे की है.

दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में अचानक गिरी फैक्ट्री की छत, 4 मजदूरों की मौत

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के विष्णु गार्डन (Vishnu Garden) इलाके में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक 3 मंजिला इमारत की सबसे नीचे फ्लोर पर बनी फैक्ट्री की छत अचानक गिर गई. इस हादसे में मलबे के नीचे दबकर 6 लोग घायल हो गए.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम ने सभी को बाहर निकाला और आनन-फानन में उन्हें पास के गुरु गोविंद अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल भेज गया. जिसके बाद डॉक्टर ने शुरुआती जांच के बाद 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें DDU अस्पताल में शिफ्ट किया. इस दौरान 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य दो मजदूरों को इलाज चल रहा है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे ठंडा गांव, 10 बजे निकलता है सूरज, -50 डिग्री में स्कूल जाते हैं बच्चे

जानकारी के अनुसार, ये हादसा आज सुबह करीब 10 बजे हुआ था. हादसे वाली जगह मोटर वाइंडिंग की फैक्टरी चल रही थी, जिसमें 6 लोग काम कर रहे थे. मृतकों में 35 साल के रमेश, 36 साल की चीना, 45 साल की गुड्डी, 25 साल की ट्विंकल हैं. जबकि 20 साल का रवि और 18 साल का गुड्डू घायल हैं, जो खतरे से बाहर हैं. ये इमारत महेंद्र पाल नाम के शख्स की है जो उत्तम नगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री की छत लोहे के गाटर पर टिकी थी. और ऊपर ज्यादा वजन था इसलिए छत गिर गई.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news