फैजाबाद जंक्शन नाम हुआ अतीत की बात, अब मिली ये नई पहचान
Advertisement
trendingNow11020191

फैजाबाद जंक्शन नाम हुआ अतीत की बात, अब मिली ये नई पहचान

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 अक्टूबर को फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम 'अयोध्‍या कैंट' करने का फैसला किया था. अब सरकार के इस फैसले पर नॉर्दन रेलवे ने भी मुहर लगा दी है.

नॉर्दन रेलवे ने लिया नाम बदलने का फैसला

लखनऊ: नॉर्दन रेलवे ने मंगलवार को फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट कर दिया है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नॉर्दन रेलवे के लखनऊ मंडल के फैजाबाद जंक्शन रेलवे स्‍टेशन का नाम तत्‍काल प्रभाव से बदलकर अयोध्या कैन्ट कर दिया गया है. साथ ही स्टेशन का कोड AYC रखा गया है.

  1. फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदला
  2. अब अयोध्या कैंट के नाम से पहचान
  3. यूपी की योगी सरकार ने लिया था फैसला

योगी सरकार ने लिया था फैसला

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने 23 अक्टूबर को ट्वीट किया था, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम 'अयोध्‍या कैंट' करने का फैसला किया है.’ एक अन्य ट्वीट में बताया गया था, ‘केंद्र सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम 'अयोध्या कैन्ट' करने के फैसले पर सहमति दे दी है. इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नोटिफिकेशन जारी करने के लिए अपनी मंजूरी दी थी.

ये भी पढ़ें: यहां BJP है पावर में लेकिन मुरझाया 'कमल', कांग्रेस ने किया 'क्‍लीन स्‍वीप'

फैजाबाद रेलवे स्टेशन की स्थापना सन 1874 में की गई थी और मौजूदा समय में यह नॉर्दन रेलवे के अंतर्गत आता है. यह लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर स्थित है. फैजाबाद जंक्शन से मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, दुर्ग, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, अमृतसर, गोरखपुर, झांसी, आगरा कैंट, आगरा किला, मथुरा, जम्मू तवी, गुवाहाटी, ओखा, डिब्रूगढ़, छपरा, पटना, जयपुर, कोटा, जोधपुर, इंदौर, लुधियाना, धनबाद और प्रयागराज के लिए सीधी रेल सर्विस की सुविधा है.

फैजाबाद का नाम हुआ था अयोध्या

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी की सरकार ने साल 2018 में फैजाबाद जिला और मंडल का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था. इसके अलावा भाजपा सरकार ने इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज और मुगलसराय जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news