Serum Institute की बिल्डिंग में लगी आग में 5 लोगों की मौत, CM ठाकरे ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow1832552

Serum Institute की बिल्डिंग में लगी आग में 5 लोगों की मौत, CM ठाकरे ने कही ये बात

पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने ये जानकारी दी है. मेयर का कहना है कि छठी मंजिल से जले हुए शव मिले हैं. शवों की पहचान की जा रही है. बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करती है. 

Serum Institute की बिल्डिंग में लगी आग में 5 लोगों की मौत, CM ठाकरे ने कही ये बात

पुणे: पुणे (Pune) की सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की मंजरी परिसर की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 5 लोगों की मौत हो गई है. पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने ये जानकारी दी है. मेयर का कहना है कि छठी मंजिल से जले हुए शव मिले हैं. शवों की पहचान कर ली गई है. मृतकों के नाम महेंद्र इंगले (पुणे), रामाशंकर हरिजन (उत्तर प्रदेश), बिपिन सरोज (उत्तर प्रदेश), सुशील पांडे (बिहार) और प्रतीक पाश्ते (पुणे) हैं. महाराष्ट्र सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला से बात की है और शुक्रवार 22 जनवरी को घटनास्थल का दौरा करेंगे. 

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) आज सीरम इंस्टिट्यूट जाकर घटनास्थल का जायजा लेंगे. बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करती है. 

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ट्वीट कर कहा, 'हमें दुर्घटना से जुड़ी कुछ परेशान करने वाली खबरें मिल रही हैं. जांच में पता चला है कि दुर्घटना में कुछ लोगों की जान चली गई है. दिवंगत के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है.' इससे पहले उन्होंने कहा कि आग की घटना से कोविशील्ड टीकों के निर्माण को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए ‘कोविशील्ड’ टीके का निर्माण सीरम संस्थान के मंजरी केंद्र में ही किया जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि जिस भवन में आग लगी वह सीरम केंद्र की निर्माणाधीन साइट का हिस्सा है और कोविशील्ड निर्माण इकाई से एक किमी दूर है, इसलिए आग लगने से कोविशील्ड के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा है.

LIVE TV

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आग वहां नहीं लगी है जहां कोविड के वैक्सीन बनाए जा रहे थे. जिस बिल्डिंग में आग लगी है वहां बीसीजी के वैक्सीन बन रहे थे. उन्होंने कहा कि आग को काबू कर लिया गया है. इस बारे में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. 

इससे पहले पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने कहा कि हमें 2:45 बजे सीरम इंस्टीट्यूट की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली. पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया. उन्होंने आगे कहा, 'इस इमारत में वैक्सीन का प्लांट या भंडारण नहीं किया जा रहा था.' 

उन्होंने कहा कि आग बुझ जाने के बाद पुलिस की जांच शुरू हो जाएगी. हम हर पहलू की जांच करेंगे. इस इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news