Trending Photos
प्रेमेंद्र कुमार, फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में चोरी के आरोप में पकड़े गए चोरों ने एक अनूठे अंदाज में आपराधिक वारदातों को अंजाम न देने की कसम खाई. इन चोरों ने न केवल अपने दोनों के कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई, बल्कि अपराध न करने का वादा दोहराते हुए कहा, 'चोरी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है'. अब यह घटना इलाके में चर्चा का मुद्दा बन गई है.
फ़िरोज़ाबाद के एसएसपी अशोक कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें एसएसपी ने चोरी की अलग-अलग वारदातों में शामिल अपराधियों को मीडिया के सामने पेश किया. साथ ही उनकी ओर से अंजाम दी गईं वारदातों के बारे में जानकारी दी. एसएसपी उन्हें समझा रहे थे कि किसी के घर में चोरी करना पाप है. इसलिए उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.
इस बीच एसएसपी के समझाने पर पकड़े गए अभियुक्त कान पकड़कर खड़े हो गए. उन्होंने एसएसपी के सामने ही कहा कि चोरी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है. हालांकि मीडिया के सामने एसएसपी ने उन्हें ऐसा कहने से रोक दिया. इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद पुलिस चोरों को बाहर लाई, जहां उन्होंने कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाई.
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से हुई मौत, आरोपी को होगी फांसी की सजा; इस राज्य ने लिया फैसला
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम उमेश, धर्म सिंह और सूरज हैं. ये सभी उत्तर कोतवाली इलाके के कौशल्या नगर के रहने वाले हैं और अब इन्हें जेल भेज दिया गया है.