घोषणा पत्र को जारी करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'यह एक घोषणापत्र नहीं है, बल्कि एक संकल्प पत्र है और यह हकीकत में बदल जाएगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं कैबिनेट बैठक के पहले दिन ही 10 लाख लोगों की नौकरी को सुनिश्चित करने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करूंगा.
Trending Photos
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जीत का परचम लहराने के लिए हर राजनैतिक पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. कोई बिहार में वैक्सीन मुफ्त देकर वोट बटोरने की बात कर रहा है तो कोई बिहार में रोजगार देकर वोट बटोरना चाहता है. आज पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, मनोज झा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया. जिसपर आरजेडी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि ये घोषणापत्र नहीं, ये पार्टी का प्रण है. जिससे हम बिहार को आगे बढ़ा सकते हैं. तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि लोग हंसी उड़ाया करते थे कि हम रोजगार कैसे देंगे लेकिन हम रोजगार नहीं बल्कि 10 लाख नौकरी देंगे.
घोषणापत्र में युवाओं के लिए 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है. इसके अलावा किसानों के लिए ऊंची न्यूनतम विक्रय मूल्य (MSP) दर और राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने जैसे वादे किए गए हैं.
घोषणा पत्र नहीं 'संकल्प पत्र'
इस घोषणा पत्र को जारी करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'यह एक घोषणापत्र नहीं है, बल्कि एक संकल्प पत्र है और यह हकीकत में बदल जाएगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं कैबिनेट बैठक के पहले दिन ही 10 लाख लोगों की नौकरी को सुनिश्चित करने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करूंगा. लोग रोजगार के नाम पर मजाक करते थे, लेकिन हम रोजगार पैदा करेंगे. अब आपको समझना चाहिए कि रोजगार और नौकरी में अंतर है. यहां हम सरकारी नौकरियों की बात कर रहे हैं.'
भाजपा पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'भाजपा नौकरियों का वादा कर रही है, लेकिन नीतीश कुमार कहते हैं कि पैसा नहीं है. वे किसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं?'
ये भी पढ़ें: महबूबा की गुस्ताखी पड़ेगी 'गुपकार' गैंग को भारी, जानिए क्या है 26 अक्टूबर की तैयारी
घोषणापत्र में 35 साल तक के ऐसे युवाओं को 1,500 बेरोजगारी भत्ता देने की बात की गई है, जिनके पास नौकरी नहीं है. इसके अलावा इसमें 'समान काम के लिए समान वेतन' देने की अवधारणा के बारे में भी बात की गई है.
राजद का संकल्प-
समग्र विकास एकमात्र विकल्प!आओ मिलकर कदम बढ़ाएँ
तेजस्वी संग नया बिहार बनाएँ! pic.twitter.com/OIVTfdxkVy— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 24, 2020
किसान मुद्दों को लेकर घोषणापत्र में कहा गया है कि हमारा मकसद किसानों की आय को बढ़ाना और उनके कर्जों को माफ करना है. कृषि उपज की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बोनस के साथ की जाएगी.
कवरपेज से लालू की तस्वीर गायब
इस घोषणा पत्र की दिलचस्प बात यह है कि इसके कवर पेज से बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तस्वीर गायब है. लालू प्रसाद यादव तेजस्वी के पिता भी हैं. अपने घोषणा पत्र में तेजस्वी ने स्मार्ट गांव की अवधारणा के बारे में जिक्र किया है, जिसमें कंक्रीट सड़कों का निर्माण, हर पंचायत में स्थानीय लोगों के लिए मुफ्त कंप्यूटर केंद्र देने की बात कही है.
वहीं स्वास्थ्य के मामले में बुनियादी ढांचे की बेहतरी के लिए हर जिले में एक डायलिसिस सेंटर बनाने (गरीबों के लिए मुफ्त में सुविधा मिलेगी), पंचायत स्तर पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण सुविधा देने का वादा किया गया है.
घोषणा पत्र में राज्य के कुल बजट का 22 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा को देते हुए सरकारी स्कूलों में युद्ध स्तर पर शिक्षकों की भर्ती करने और छात्रों के लिए ई-लर्निंग पर ध्यान केन्द्रित करने की बात कही गई है. बता दें कि बिहार में तीन चरणों में 28 अक्टूबर से चुनाव शुरू होने जा रहे हैं, जिनके नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.