Trending Photos
लखनऊ: राजस्थान के पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह (Anshuman Singh) का सोमवार को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में निधन हो गया है. वह 86 साल के थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.
My heartfelt condolences at the passing away of Justice Shri Anshuman Singh, who served as Governor of Rajasthan & Gujarat. His contribution in the judiciary & public life shall always be remembered. May God give strength to his family members to bear this loss. May his soul RIP.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 8, 2021
पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह (Anshuman Singh) के शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज ले जाया गया. अंशुमान सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. रिटायर्ड जस्टिस अंशुमान सिंह ने 16 जनवरी, 1999 को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में अपना कार्यभार संभाला था और मई, 2003 तक वह इस पद पर बने रहे.
1935 में इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे अंशुमान सिंह ने आर्ट और लॉ के विषय में अपनी पढ़ाई की थी और सन 1957 में इलाहाबाद जिला अदालत में एक वकील बन गए थे. उन्हें 1984 में इलाहाबाद हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया और बाद में वे राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने.
LIVE TV