सवर्णों को आरक्षणः थावर चंद गहलोत ने लोकसभा में पेश किया संविधान संशोधन बिल
topStories1hindi486847

सवर्णों को आरक्षणः थावर चंद गहलोत ने लोकसभा में पेश किया संविधान संशोधन बिल

General Category Reservations: विधेयक एक बार पारित हो जाने पर संविधान में संशोधन हो जाएगा और फिर सामान्य वर्गों के गरीबों को शिक्षा एवं नौकरियों में आरक्षण मिल सकेगा. 

सवर्णों को आरक्षणः थावर चंद गहलोत ने लोकसभा में पेश किया संविधान संशोधन बिल

नई दिल्लीः सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में अगड़ी जातियों (सवर्ण वर्ग) के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाले संविधान संशोधन विधेयक को आज लोकसभा में पेश किया गया. केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत सदन में इस बिल को पेश किया. लोकसभा में इस बिल पर शाम 5 बजे से बहस होगी. राजनीतिक जानकारों की मानें तो केंद्र सरकार की कोशिश रहेगी कि आज ही इस संशोधन को लोकसभा में पास करवा लिया जाए और इसके बाद इसे राज्यसभा में पेश किया जाए. इसी वजह से अब बुधवार तक के लिए ऊपरी सदन के सत्र को बढ़ा दिया गया है.


लाइव टीवी

Trending news