G 20 Meeting: एक क्लिक में जी-20 के बारे में ए टू जेड जानकारी,भारत के लिए खास मौका
Advertisement
trendingNow11858197

G 20 Meeting: एक क्लिक में जी-20 के बारे में ए टू जेड जानकारी,भारत के लिए खास मौका

G 20 Meeting Delhi: भारत में 9 से 10 सितंबर तक दुनिया के 20 देश एक मंच पर इकट्ठा हो रहे हैं. इस बैठक में विकसित देश जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, रूस तो विकासशील देश भी शामिल हैं. यहां पर इस संगठन के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसे जानने की इच्छा आप को हो रही होगी.

G 20 Meeting: एक क्लिक में जी-20 के बारे में ए टू जेड जानकारी,भारत के लिए खास मौका

G 20 Full Information: भारत की अध्यक्षता में G20 का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक दिल्ली के भारत मंडपम(G 20 meeting bharat mandpam) में होगी. भारत जी 20 के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह सम्मेलन इसलिए भी खास है क्योंकि वैश्विक स्तर पर भारत अपने आपको सशक्त देश के तौर पर पेश कर रहा है. चंद्रयान 3 मिशन की कामयाबी के बाद वैश्विक स्तर पर भारत की साख में और इजाफा हुआ है, इन सबके बीच आपके मन में जी 20(G 20 Organization) के बारे में तरह तरह के सवाल उठ रहे होंगे. उन्हीं सवालों का जवाब यहां पर सिलसिलेवार पाएंगे.

भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन

आप के मन में पहला सवाल उठ रहा होगा कि आखिर  G 20 क्या है ? G 20 के गठन के पीछे मकसद क्या था. इस संगठन में दुनिया के कौन कौन से देश शामिल हैं. यह संगठन जी 7 के बाद या छोटे छोटे वैश्विक संगठनों के बीच ज्यादा अहम क्यों है, इससे भारत को क्या फायदा होने वाला है. दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद दुनिया के उन मुल्कों पर भारत का क्या प्रभाव होगा जो भारत के प्रति बैर का भाव रखते हैं. यहां  हम आपको G 20 के बारे में सब कुछ बताएंगे जो आप की जिज्ञासा को दूर करने में मददगार साबित होगा.

- G20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है.

- 1999 में एशियन वित्तीय संकट के बाद इस G20 फोरम का गठन हुआ,  दुनिया भर के वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंक के गवर्नर वित्तीय और आर्थिक मुद्दों पर G20 में चर्चा करते थे.

- 2008 में G20 का लेवल बढ़ाया गया और राष्ट्राध्यक्षों को शामिल करने का फैसला हुआ. इस एक प्रीमियम मंच माना गया जो कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए है. G20 का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, इसकी अध्यक्षता हर साल Rotate होती है
 

- वैसे तो G20 में व्यापक आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होती है लेकिन अब G20 की बैठक में इन मुद्दों को भी शामिल किया गया है.व्यापार, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दों पर भी चर्चा होती है

- G20 के सदस्य देश- इसमें 19 देश सदस्य हैं और एक यूरोपियन यूनियन सदस्य है. G 20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ़्रीका, तुर्किए, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन हैं

-G20 के सदस्य देश पूरी दुनिया के GDP का 85 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं, पूरे विश्व का 75% व्यापार इन देशों में होता है, दुनिया की दो तिहाई जनसंख्या इन देशों में है. G20 में Guest के तौर पर 9 देश हैं- बांग्लादेश, Egypt, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, UAE

-G20 की अलग अलग बैठकों में अंतरराष्ट्रीय संगठनों को भी आमंत्रित किया जाता है जैसे- UN, IMF, World Bank, WHO, WTO, ILO, FSB, OECD

-G20 का अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है, भारत G20 में ISA, CDRI और ADB को Guest International Organisations के तौर पर आमंत्रित कर रहा है

-2022 में G20 की अध्यक्षता इंडोनेशिया के पास थी, 2023 में भारत और 2024 में ब्राजील के पास होगी.

- भारत में G20 की अध्यक्षता का थीम- वसुधैव कुटुंबकम है

-G20 की अब तक कुल 17 बैठक हो चुकी है, भारत में 18वीं बैठक हो रही है.

Trending news