बतौर रक्षामंत्री अपने सख्‍त निर्णयों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे जार्ज फार्नांडिस: भारतीय सेना
topStories1hindi493596

बतौर रक्षामंत्री अपने सख्‍त निर्णयों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे जार्ज फार्नांडिस: भारतीय सेना

जार्ज फर्नांडीस की गिनती उन भारतीय नेताओं में की जाती थी, जो परमाणु निसस्‍त्रीकरण के कट्टर समर्थक थे. जार्ज फर्नांफीस इकलौते ऐसे रक्षामंत्री थे, जिन्‍होंने अपने कार्यालय में हिरोशिमा पर परमाणु बमबारी की तस्‍वीर लगा रखी थी.

बतौर रक्षामंत्री अपने सख्‍त निर्णयों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे जार्ज फार्नांडिस: भारतीय सेना

नई दिल्‍ली: पूर्व रक्षामंत्री जार्ज फर्नांफीस के निधन पर भारतीय सेना ने गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है. सेना ने अपने शोक संदेश में कहा है कि 1998 से 2004 के बीच जार्ज फर्नांफीस ने देश की सेना का बतौर रक्षामंत्री नेतृत्‍व किया. सेना को मजबूत करने के इरादे से उन्‍होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई कठोर निर्णय लिए थे. बतौर रक्षामंत्री अपने सख्‍त निर्णयों के लिए जार्ज फर्नांफीस को हमेशा याद किया जाएगा. 


लाइव टीवी

Trending news