Indore: Corona Vaccine लगवाइए, फ्रिज से लेकर ये महंगे गिफ्ट पाइए
Advertisement
trendingNow1925449

Indore: Corona Vaccine लगवाइए, फ्रिज से लेकर ये महंगे गिफ्ट पाइए

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वालों की मेहमानों सी खातिर हो रही और महंगे गिफ्ट मिल रहे हैं.

 

फाइल फोटो.

इंदौर: Covid-19 के खिलाफ सोमवार से शुरू टीकाकरण महा अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वाले लोगों को तरह-तरह के गिफ्ट दिए जा रहे हैं. कारोबारी संगठनों और उद्यमियों की ओर से दिए जा रहे इन गिफ्ट में बस टिकट से लेकर रेफ्रिजरेटर तक शामिल हैं. 

वैक्सीन लगवाई तो बस की टिकट फ्री

प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने बताया, 'हम शहर के नवलखा बस स्टैंड पर बनाए गए केंद्र में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वाले यात्रियों को एक बार के सफर के लिए मुफ्त बस टिकट दे रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के प्रकोप के कारण हमने अपने कारोबार में बड़ा नुकसान उठाया है. लिहाजा हम भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि टीकाकरण अभियान सफल हो और यह महामारी जल्द से जल्द खत्म हो जाए.' शर्मा ने बताया कि नवलखा बस स्टैंड के केंद्र में ड्राइवर, ऑपरेटर और खलासियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.

लकी ड्रॉ में महंगे-महंगे गिफ्ट

अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत पहली बार शहर के तीन शॉपिंग मॉल में भी केंद्र बनाए गए हैं. इन मॉल के मालिक करण छाबड़ा ने बताया, 'हम टीका लगवाने वाले ग्राहकों को सेल्फी स्टिक और अन्य तोहफे मौके पर ही दे रहे हैं.' उन्होंने बताया कि तीनों शॉपिंग मॉल में टीका लगवाने वाले ग्राहकों को लकी ड्रॉ (lucky draw) के जरिये रेफ्रिजरेटर और अन्य बड़े उपहार भी दिए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान...कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?

मेहमानों जैसी हो रही खातिर

अधिकारियों ने यह भी बताया कि शहर के कई टीकाकरण केंद्रों को खूब सजाया गया है और वहां टीका लगवाने वाले लोगों को मेहमानों की तरह खातिर-तवज्जो करते हुए उन्हें पोहा, लस्सी और कोल्ड ड्रिंक्स दिए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार लगातार कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिए लोगों को जारुक कर रही है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news