Twitter India के एमडी को थाने बुलाने के मामले में बड़ा अपडेट, SC में अर्जी दाखिल करेगी गाजियाबाद पुलिस
Advertisement
trendingNow1930081

Twitter India के एमडी को थाने बुलाने के मामले में बड़ा अपडेट, SC में अर्जी दाखिल करेगी गाजियाबाद पुलिस

वायरल वीडियो के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) को लोनी थाने में आकर बयान दर्ज करवाने को कहा था, लेकिन कर्नाटक हाई कोर्ट ने राहत देते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जांच में शामिल होने की छूट दे दी थी.

ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी में बुजुर्ग के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने का वीडियो वायरल होने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी (Twitter India MD Manish Maheshwari) से पूछताछ के मामले में गाजियाबाद पुलिस आज (28 जून) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख कर सकती है.

  1. कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी थी ट्विटर एमडी को राहत
  2.  
  3. गाजियाबाद पुलिस आज सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है
  4. पुलिस ने आरोपियों पर रासुका लगाने की प्रक्रिया शुरू की
  5.  

कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी थी ट्विटर एमडी को राहत

बता दें कि वायरल वीडियो के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) को लोनी थाने में आकर बयान दर्ज करवाने को कहा था, लेकिन उन्होंने थाने आने से इनकार किया था. इसके बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी उनको राहत दी थी और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जांच में शामिल होने की छूट दे दी थी.

ये भी पढ़ें- क्या कोविशील्ड लगवाने वाले नहीं जा सकेंगे यूरोप? अदार पूनावाला ने दिया बड़ा अपडेट

आरोपियों पर रासुका लगाने की प्रक्रिया शुरू

गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई के मामले में गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने सभी आरोपियों पर रासुका लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वीडियो बनाकर माहौल बिगाड़ने वाले एसपी नेता उम्मेद पहलवान पर भी गाजियाबाद पुलिस NSA लगाने जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक मुस्लिम बुजुर्ग को कुछ युवक पीटते दिखे थे. यह घटना 5 जून 2021 की है. इस वीडियो को लेकर यह दावा किया गया कि मुस्लिम होने के कारण बुजुर्ग को पीटा गया, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद यह पाया कि यह दो परिवारों की आपसी रंजिश का मामला है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news