Instagram Account: लड़के ने पहले लड़की को बड़े बड़े ख्वाब दिखाएं और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद जब लड़की को लड़के की हकीकत का पता चला तो उसने लड़के से सारे संबंध खत्म कर दिए. जिससे नाराज युवक ने पहले तो लड़की से बात करने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो नाबालिक लड़की का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसमें अश्लील फोटो वायरल कर दी.
Trending Photos
Fake Account: सोशल मीडिया पर एक नाबालिग लड़की को अनजान युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया. लड़के ने पहले लड़की को बड़े बड़े ख्वाब दिखाएं और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद जब लड़की को लड़के की हकीकत का पता चला तो उसने लड़के से सारे संबंध खत्म कर दिए. जिससे नाराज युवक ने पहले तो लड़की से बात करने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो नाबालिक लड़की का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसमें अश्लील फोटो वायरल कर दी. इसके बाद ये बात लड़की को पता चली तो वह हैरान रह गई. लड़की के रिश्तेदारों ने उसे बताया कि उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हाे रही हैं.
पुलिस ने दी जानकारी
सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़की का कथित रूप से फर्जी अकाउंट (प्रोफाइल) बनाने और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और मोबाइल नंबर साझा करने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया. ये जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी अरुण कुमार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला है और एक कैटरर के यहां श्रमिक के तौर पर काम करता है. उसने लड़की काे अपने बारे में सब कुछ अच्छा-अच्छा बताया था. मगर लड़की काे बाद में सारी हकीकत पता चल गई. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लड़की और आरोपी संपर्क में आए थे. बाद में लड़की ने उससे बात करने से मना कर दिया और सारे संपर्क खत्म कर लिए. इसके बाद युवक ने फर्जी अकाउंट बनाकर फाेटाे डाल दी.
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहित मीणा ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उसने आरोप लगाया कि किसी ने इंस्टाग्राम पर उसके नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया और आपत्तिजनक तस्वीरें व उसका मोबाइल नंबर वहां साझा कर दिया है. जिससे उसकी छवि खराब हाे रही है. डीसीपी ने बताया कि जांच के बाद आराेपी कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि कुमार का मोबाइल फोन (जिसका इस्तेमाल फर्जी आईडी बनाने के लिए किया गया था) बरामद कर लिया गया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com -सबसे पहले, सबसे आगे