Third Wave के खतरे के बीच आई अच्छी खबर: बच्चों को जल्द मिल सकती है Corona Vaccine, सरकार ने दिए संकेत
Advertisement
trendingNow1913992

Third Wave के खतरे के बीच आई अच्छी खबर: बच्चों को जल्द मिल सकती है Corona Vaccine, सरकार ने दिए संकेत

रिपोर्ट में बताया गया है कि जायडस कैडिला की वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण पूरे चुके हैं. ट्रायल में 800-100 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 12-18 साल के बीच है. इसलिए इस टीके को 12-18 साल के आयु वर्ग के बच्चों के लिए भी मंजूरी मिलने की संभावना है और डॉ वीके पॉल ने भी ऐसे संकेत दिए हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका के बीच बच्चों के लिए वैक्सीन (Vaccine for Kids) जल्द उपलब्ध हो सकती है. केंद्र सरकार ने संकेत दिए हैं कि बच्चों के लिए कोरोना का टीका जल्द आ सकता है. सरकार के अनुसार, जायडस कैडिला (Zydus Cadila) के टीके को जल्द मंजूरी दी जा सकती है, जिसके परीक्षण 12-18 साल की आयु के बच्चों पर भी हुए हैं. 

  1. नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने दिए संकेत
  2. बच्चों पर हुए हैं जायडस कैडिला के परीक्षण
  3. परीक्षण के आंकड़े एकत्र कर रही है कंपनी
  4.  

जल्द पूरे होंगे Covaxin के ट्रायल

‘हिंदुस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr. V K Paul) ने बताया कि अभी कोवैक्सीन (Covaxin) के बच्चों पर परीक्षण शुरू हुए हैं, लेकिन इसे पूरा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, क्योंकि परीक्षण प्रतिरोधक क्षमता के होते हैं. जबकि जायडस कैडिला की वैक्सीन के परीक्षण बच्चों पर हो चुके हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो सप्ताह में वह लाइसेंस के लिए आ सकती है. टीके को मंजूरी देते समय इसे बच्चों को देने पर भी निर्णय लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें -DNA ANALYSIS: Corona Vaccine के अलग-अलग दाम क्यों? जानिए प्राइवेट अस्पताल कैसे कमा रहे मुनाफा

VIDEO

Trial में 800-100 बच्चे भी शामिल

रिपोर्ट में बताया गया है कि जायडस कैडिला की वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण पूरे चुके हैं. ट्रायल में 800-100 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 12-18 साल के बीच है. इसलिए इस टीके को 12-18 साल के आयु वर्ग के बच्चों के लिए भी मंजूरी मिलने की संभावना है और पॉल ने भी ऐसे संकेत दिए हैं. हालांकि, अंतिम फैसला एक विशेषज्ञ समूह ट्रायल के आंकड़ों के आधार पर करता है. यदि दो सप्ताह के भीतर लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाता है, तो मुश्किल से एक सप्ताह और मंजूरी की प्रक्रिया में लगेगा. यानी इसी महीने वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है.

3 Dose वाला है Cadila का टीका

कैडिला का टीका तीन खुराक वाला है. यह त्वचा में दिया जाने वाला इंट्राडर्मल टीका है. इसे इंजेक्शन के जरिये नहीं दिया जाता है, बल्कि एक अलग डिवाइस से चमड़ी में डाला जाता है. इसलिए जानकारों का मानना है कि बच्चों के लिए यह टीका ज्यादा उपयोगी होगा. अगले चरण में कैडिला इसका परीक्षण 12 साल से छोटे उम्र के बच्चों पर भी करेगा. टीके को केंद्र सरकार के नेशनल बॉयोफॉर्मा मिशन के तहत सहायता दी गई है. वहीं, कैडिला के प्रवक्ता ने कहा कि टीके के तीनों चरण के परीक्षण पूरे हो चुके हैं तथा आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं. उसके बाद मंजूरी के लिए ड्रग कंट्रोलर को आवेदन किया जाएगा.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news