कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आई राहत भरी खबर, ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन
Advertisement
trendingNow11067544

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आई राहत भरी खबर, ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राहत भरी खबर दी है. आईसीएमआर ने कोरोना टेस्ट को लेकर आज सोमवार को नई गाइडलाइन जारी की है. आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना टेस्ट कराना सभी के लिए जरूरी नहीं है.

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच आई राहत भरी खबर, ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच कोरोना टेस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार ने राहत भरी खबर दी है. आईसीएमआर ने कोरोना टेस्ट को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है. आईसीएमआर ने कहा है कि हर किसी को कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद कोविड टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है.

  1. कोरोना टेस्ट सभी के लिए जरूरी नहीं
  2. आईसीएमआर ने जारी की नई गाइडलाइन
  3. हाई रिस्क वालों के लिए ही टेस्ट जरूरी

ज्यादा जोखिम वालों के लिए ही टेस्ट जरूरी

ज्यादा जोखिम वाले लोगों को ही कोरोना टेस्ट कराना जरूरी है. ज्यादा जोखिम का मतलब उन लोगों से है जिनकी उम्र ज्यादा है, या फिर वे किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हों. 

ICMR की नई गाइडलाइन

आईसीएमआर ने कहा है कि सिर्फ बुजुर्ग या पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हाई रिस्क वाले लोग ही कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद टेस्ट कराएं.

बीते 24 घंटे में सामने आए 1,79,723 नए केस

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले की तुलना में इसमें 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी है. आज आए आंकड़ो के बाद देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 7 लाख 23 हजार 619 हो गई है.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले

देश में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. राज्य में आज सोमवार को 44,388 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर है, जहां 24,287 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखेत हुए लोगों को आज से कोरोना टीके की बूस्टर डोज लगाना शुरू की गई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news