Attack on Rakesh Tikait: राकेश टिकैत को सता रहा हत्या का डर, कर्नाटक में हुए हमले पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow11207768

Attack on Rakesh Tikait: राकेश टिकैत को सता रहा हत्या का डर, कर्नाटक में हुए हमले पर कही ये बात

Rakesh Tikait lashes out at BJP: राकेश टिकैत ने बीजेपी और केंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए जबरदस्त बयानबाजी की है. कर्नाटक में सामने आए घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किए गए वायदे अबतक अधूरे हैं और सरकार उनकी हत्या कराना चाहती है. 

फाइल फोटो

BJP trying to kill me says Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को मेरठ के कंकरखेड़ा मे किसान पंचायत में किसानों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है. टिकैत ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में हुआ हमला सोची समझी साजिश थी. 

मुझे मरवाना चाहती है सरकार: टिकैत

टिकैत ने आगे ये भी कहा, 'दिल्ली में विपिन रावत जी के घर पर भी हत्या कराने की प्लानिंग थी. जहां दिल्ली पुलिस ने दूसरे गेट से हमें निकाला था. टिकैत ने किसानों से कहा कि यह समय आपस में उलझने का नहीं है. सरकार तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है. सरकार चाहती है की संगठन का विघटन किया जाए. आज कार्यकर्ता और किसान हमला करने की स्थिति में नहीं बल्कि बचाव की मुद्रा में है. टिकैत परिवार हमेशा ही मजबूती से किसानों की आवाज उठाता रहा है. आगे भी आवाज उठाई जाएगी. बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के बाद नरेश टिकैत किसानों की सेवा में आ गए. टिकैत परिवार पीछे नहीं हटेगा.'

ये भी पढ़ें- Liquor Shops Closed: दिल्ली में शराब की दुकानों पर खटाखट लग रहे ताले, जानिए शटरडाउन होने की वजह

अधूरे हैं वादे

टिकैत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले सिंचाई के लिए? बिजली निशुल्क देने का वादा किया था. लेकिन, अब नलकूपों पर मीटर लगाकर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. 10 साल से अधिक अवधि वाले ट्रैक्टरों को रोका जा रहा है. इसके लिए संगठन लड़ाई लड़ रहा है. यह ट्रैक्टर का रुख दिल्ली के बजाय लखनऊ का भी हो सकता है. किसानों से अपील करते हुए कहा कि संगठन को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाएं.

ये भी पढ़ें- Delhi: रेस्टोरेंट से मंगाई थी कॉफी, उसमें निकला चिकन; जानिए फिर क्या हुआ

राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पदाधिकारी संगठन को मजबूत बनाने के लिए संगठन का विस्तार करें. उन्होंने कहा कि सरकार संगठन के लोगों को आपस में लड़ाकर संगठन को कमजोर करना चाहती है. अलग-अलग अध्यक्ष बनाकर राजनीति की जा रही है. यदि, आपस में उलझे रहे तो सरकार हत्या करा देगी.

ये भी पढ़ें- MP: रतलाम में पैदा हुआ एलियन जैसा दिखने वाला बच्चा, डॉक्टरों ने बताई ऐसा होने की वजह

राकेश टिकैत ने कहा की सरकार के खिलाफ एकजुटता से ही ताकत बढ़ेगी और सरकार से लड़ा जाएगा. इसके लिए तैयार रहें. लड़ाई सरकार से जारी है और आगे भी जारी रहेगी. जब तक सरकार बैठ कर बात नहीं करेगी. तब तक कोई समाधान नहीं हो सकेगा. मुख्यमंत्री बीजेपी के नहीं हैं बल्कि सभी पार्टी के हैं.

(इनपुट: IANS)

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news