UP के इस शहर में बदले जाएंगे सेक्टरों के नाम! जानिए क्या है बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow11140343

UP के इस शहर में बदले जाएंगे सेक्टरों के नाम! जानिए क्या है बड़ी वजह

Names Of Greater Noida Sectors Will Be Changed: ग्रेटर नोएडा में सेक्टरों के क्रम को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है. इसी वजह से प्राधिकरण सेक्टरों के नाम बदलने का विचार कर रहा है. इस पर ग्रेटर नोएडा में रहने वालों से भी सुझाव लिए जाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- पीटीआई.

पवन त्रिपाठी, गौतम बुद्ध नगर: यूपी (UP) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कई सेक्टरों का नाम बदले जाने का विचार किया जा रहा है. सेक्टरों के नाम अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा आदि की जगह नंबर्स के आधार पर 1, 2, 3, 4 किए जा सकते हैं. इसके लिए एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है.

  1. एसीईओ दीप चंद्र की अध्यक्षता में बनी कमेटी
  2. कमेटी से जल्दी प्रस्ताव देने को कहा गया है
  3. टेकजोन नाम खत्म किए जाएंगे

अल्फा, बीटा, गामा की जगह अब होंगे ये नाम

बता दें कि कमेटी नाम बदलने को लेकर ग्रेटर नोएडा वासियों से भी सुझाव लेगी. उसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. साल 1991 में ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के नाम अल्फा (Alpha), बीटा (Beta), गामा (Gamma), डेल्टा (Delta), ओमिक्रॉन (Omicron), म्यू, ज्यू, चाई-फाई, पाई (Pie) आदि रखे गए थे. इन सेक्टरों के आस-पास नंबर्स के नाम पर भी कई सेक्टर बसे हुए हैं. यहां सेक्टर स्वर्णनगरी के पास में ही सेक्टर-36 और 37 है, जिससे लोकेशन का अंदाजा लगाने में काफी गलतफहमी हो जाती है.

नाम बदलने के पीछे क्या है वजह?

इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर एक, दो, तीन और 10, 12 आस-पास हैं. इन सेक्टरों बीच के कई नंबर वाले सेक्टर नहीं हैं. इस वजह से असमंजस की स्थिति बनी रहती है. इसी वजह से सेक्टरों के नाम को बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा, NIA को दी गई ईमेल की जांच

इन नामों को बदलने पर बनी सहमति

जान लें कि सेक्टरों के नाम बदलने के लिए सीईओ नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें एसीईओ दीप चंद्र और अमनदीप डुली समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. गौरतलब है कि औद्योगिक सेक्टर के नाम ईकोटेक से रहेंगे. वहीं संस्थागत और आईटी सेक्टरों के नाम नॉलेज पार्क 1, 2, 3, 4 से ही रहेंगे.

इसके अलावा टेकजोन नाम खत्म किए जाएंगे. रिहायशी सेक्टरों के नाम सेक्टर- एक, दो, तीन, चार जैसे संख्यात्मक अंकों से होंगे. इनके लागू होने के बाद संपत्ति की लीज डेड होने पर नए नाम के साथ ही कोष्ठक में पुराने नाम भी लिखे जाएंगे ताकि कोई असमंजस की स्थिति उत्पन्न ना हो.

ये भी पढ़ें- राज्य सभा में BJP ने रचा इतिहास, सांसदों की संख्या पहली बार हुई 100 के पार

इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए सीईओ ने एसीईओ दीप चंद्र की अध्यक्षता में कमेटी बना दी है. कमेटी से जल्दी प्रस्ताव देने को कहा गया है. कमेटी इसे अंतिम रूप देने से पहले ग्रेटर नोएडा वासियों से भी सुझाव लेगी. उसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

LIVE TV

Trending news