'Gujarat की महिलाएं केजरीवाल को कभी वोट नहीं देंगी', Smriti Irani ने क्यों दिया ये बयान?
Advertisement
trendingNow11376185

'Gujarat की महिलाएं केजरीवाल को कभी वोट नहीं देंगी', Smriti Irani ने क्यों दिया ये बयान?

Gujarat Election: गुजरात चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल के राज्य के दौरों को लेकर अब भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने निशाना साधा है. उन्होंने केजरीवाल को सपनों का सौदागर कहा है.

'Gujarat की महिलाएं केजरीवाल को कभी वोट नहीं देंगी', Smriti Irani ने क्यों दिया ये बयान?

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी में सियासी जंग तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक राज्य का कई दौरा कर चुके हैं. उन्होंने गुजरात में दिए अपने हर भाषण में भाजपा पर निशाना साधा है. वहीं, भाजपा भी अरविंद केजरीवाल पर काउंटर अटैक करती जा रही है. इस क्रम में अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को नए सपने दिखा रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं.

'महिलाएं कभी भी केजरीवाल को वोट नहीं देंगी'

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि गुजरात और गुजराती लोगों को नर्मदा बांध के पानी से वंचित करने की साजिश रचने वालों का समर्थन करने के लिए इस राज्य की महिलाएं कभी भी केजरीवाल को वोट नहीं देंगी. उन्होंने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला इकाई की सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक ने उन लोगों को सम्मानित किया था, जिन्होंने लोगों को नर्मदा के पानी से वंचित करने का षडयंत्र किया था. उन्होंने आप पर भाजपा कार्यकर्ताओं को पैसों के दम पर खरीदने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.

'दिल्ली का सपनों का सौदागर'

ईरानी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल गुजरात के लोगों के बारे में झूठ फैलाकर आगामी चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन वह उसी तरह हार का स्वाद चखेंगे, जैसे वह 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हार गए थे. उन्होंने कहा कि अब वह नए सपने दिखाने और झूठ फैलाने के लिए गुजरात में हैं... मैं यहां चुनाव लड़ने वालों से कहना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात और गुजराती लोगों को वंदे भारत और अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन का उपहार दिया है, लेकिन आपकी (आप की) सच्चाई यह है कि आप दिल्ली में डीटीसी बस की खरीद में हुए घोटाले में शामिल हैं. ईरानी ने केजरीवाल को "दिल्ली का सपनों का सौदागर" बताते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष किया था कि महिलाओं को नर्मदा नदी से स्वच्छ पेयजल मिले और हर परिवार को जल सुरक्षा मिले. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, केजरीवाल ने गुजरात और यहां के लोगों को नर्मदा के पानी से वंचित करने की कोशिश करने वालों को सम्मानित किया.

केजरीवाल पर जमकर बरसीं ईरानी

ईरानी ने कहा कि वह (केजरीवाल) गुजरात का दौरा अंधकार के साथ कर रहे हैं. लेकिन उन्हें ध्यान से सुनना चाहिए कि गुजरात में विकास की इतनी तेज रोशनी है कि वह अंधा हो जाएंगे. ये महिलाएं उनके झांसे में नहीं आने वाली हैं. वे कमल के निशान पर वोट करेंगी और एक बार फिर भाजपा को सत्ता में लाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शुरू केंद्र के जल जीवन मिशन के तहत 10 करोड़ घरों को नल से साफ पानी मिला है. केजरीवाल के आठ साल से शासन में रहने के बावजूद, दिल्ली में 690 झुग्गी बस्तियां अब भी पीने के पानी से वंचित हैं.

ईरानी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा

ईरानी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी हर जगह जा रहे हैं, लेकिन अपनी पार्टी के सदस्यों की इस सलाह पर गुजरात नहीं आ रहे हैं कि उनकी उपस्थिति कांग्रेस की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि जब भी वह (राहुल गांधी) यहां आएं, तो उनसे सवाल करें कि क्या उन्होंने उस व्यक्ति की पीठ थपथपाई थी, जिसने एक गाय का वध किया था और क्या वह उस सभा में शामिल हुए थे, जहां उनकी (भारत जोड़ो) यात्रा के दौरान 'भारत माता' का अपमान किया गया था. मुझे लगता है कि वह (गुजरात) नहीं आएंगे. उनकी पार्टी के लोगों ने भी उनसे यह कहते हुए यहां नहीं आने का अनुरोध किया है कि वह जहां भी जाते हैं, तो पार्टी के वोट घट जाते हैं. उन्होंने महिला मोर्चा के इस कार्यक्रम में भाजपा की "हैलो कमल शक्ति" की शुरुआत की. यह एक विशेष फोन नंबर है जिसके जरिए 20 लाख महिलाओं का जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news