हरियाणाः मुरथल के ढाबों में फैला कोरोना, 75 कर्मचारी हुए वायरस से संक्रमित
Advertisement
trendingNow1741011

हरियाणाः मुरथल के ढाबों में फैला कोरोना, 75 कर्मचारी हुए वायरस से संक्रमित

हरियाणा में हाईवे के किनारे बने ढाबों में कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है. दिल्ली वालों के पसंदीदा रहे मुरथल के ढाबों में 75 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

फाइल फोटो

चंडीगढ़: हरियाणा में हाईवे के किनारे बने ढाबों में कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है. दिल्ली वालों के पसंदीदा रहे मुरथल के ढाबों में 75 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद मुरथल के 2 ढाबों को सील कर दिया गया है. 

सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के मुताबिक संक्रमित पाए गए कर्मचारियों में 65 कर्मचारी अमरीक और सुखदेव ढाबे के हैं. जबकि 10 कर्मचारी दूसरे ढाबों के हैं. ये दोनों ढाबे सोनीपत के मुरथल में स्थित हैं और दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर दूर हैं।

उपायुक्त ने बताया कि दोनों ढाबों को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है. साथ ही संक्रमितों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया जा रहा है. इन संक्रमितों के के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

LIVE TV

Trending news