अगले पांच दिन आसमान से बरसेगी 'आग', IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया हाई अलर्ट
Advertisement
trendingNow11136154

अगले पांच दिन आसमान से बरसेगी 'आग', IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया हाई अलर्ट

अगले 4 से 5 दिनों में लू (Heat Wave) चलने के आसार बन रहे हैं. फिलहाल बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मौसम अभी शुष्क बना रहेगा.

अगले पांच दिन आसमान से बरसेगी 'आग', IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया हाई अलर्ट

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

  1. मौसम में रहेगी शुष्की
  2. गर्मी के मौसम में नहीं मिलेगी राहत
  3. रविवार को गर्म रहेगा दिन

मौसम में रहेगी शुष्की

अगले 4 से 5 दिनों में लू (Heat Wave) चलने के आसार बन रहे हैं. फिलहाल बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मौसम अभी शुष्क बना रहेगा.

इन क्षेत्रों में नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम शुष्क के बीच दिन के समय सूरज की तपिश से तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा. राजस्थान के बांसवाड़ा में दिन का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर लू चलने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, युवक ने घेरा तोड़कर किया हमला; वीडियो वायरल

रविवार को इतना रहा तापमान

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में रविवार शाम को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

जम्मू में टूटा 76 साल पुराना रिकॉर्ड

इसके अलावा जम्मू में रविवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसने मार्च के लिए 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सोनम लॉटस ने कहा कि इससे पहले सबसे अधिक 37.2 डिग्री से. तापमान 31 मार्च, 1945 को दर्ज किया गया था.

 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news