DNA Analysis: भारत में औरंगजेब के कितने अंधभक्त? इतिहासकारों ने क्रूर आक्रांता को बनाया हीरो
topStories1hindi1187955

DNA Analysis: भारत में औरंगजेब के कितने अंधभक्त? इतिहासकारों ने क्रूर आक्रांता को बनाया हीरो

DNA Analysis: ज्ञानवापी मस्जिद के पूरे विवाद की पृष्ठभूमि में जो सबसे बड़ा नाम है, वो है औरंगजेब. इसलिए आज हम औरंगजेब के बारे में भी आपका ज्ञानवर्धन करना चाहते हैं. 

DNA Analysis: भारत में औरंगजेब के कितने अंधभक्त? इतिहासकारों ने क्रूर आक्रांता को बनाया हीरो

DNA Analysis: हमारे देश में एक खास विचारधारा के लोग ज्ञानवापी मामले को लेकर साम्प्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इस पूरे मामले को इस तरह पेश किया जा रहा है, जैसे ये पूरी कार्रवाई एक खास धर्म के खिलाफ हो रही है. जबकि ऐसा नहीं है. ये मामला इतिहास से जुड़ा है और हमें लगता है कि इस केस में न्याय की प्रक्रिया पर सवाल उठाने की बजाय देश के लोगों को अपनी अदालतों पर विश्वास रखना चाहिए.


लाइव टीवी

Trending news