No Parking में खड़ी कार का फोटो हुआ वायरल, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर मेयर ने भरा जुर्माना
Advertisement
trendingNow1495632

No Parking में खड़ी कार का फोटो हुआ वायरल, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर मेयर ने भरा जुर्माना

मेयर राममोहन ने तेलंगाना पुलिस की ई-चालान वेबसाइट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डाला.

इसको लेकर सोशल मीडिया पर महापौर बंधु राममोहन की सराहना हो रही है. (फोटो साभार: ट्विटर)

हैदराबाद: हैदराबाद के महापौर बंधु राममोहन पर ‘नो पार्किंग जोन’ में अपनी कार खड़ी करने पर शहर की ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना लगा दिया. शहर के एक बाशिंदे ने गुरुवार को ‘नो पार्किंग जोन’ में खड़ी महापौर की कार का फोटो खींच कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था. इस पर ट्रैफिक पुलिस का ध्यान दिया. इसके बाद पुलिस ने चालान जारी किया और राममोहन को जुर्माना भरना पड़ा. राममोहन ने इसके बाद यह दर्शाने के लिए तेलंगाना पुलिस की ई-चालान वेबसाइट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डाला कि उनके नाम पर कोई चालान लंबित नहीं है.

मेयर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं उस नागरिक की प्रशंसा करता हूं जिसने मेरी कार का यातायात अपराध टी एस पुलिस के संज्ञान में लाया. मैंने चलान का भुगतान कर दिया है. आप सभी से अनुरोध है कि इसे अपराध पर चुप नहीं रहने के उदाहरण के तौर पर लें और साथ ही नियमों का पालन करें.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे ड्राइवर का जान बूझकर किया गया अपराध नहीं है. दरअसल जब हम शहर की समस्याओं के सिलसिले में अपनी ड्यूटी पर थे, तब ऐसा हुआ. फिर भी ऐसा कोई बहाना नहीं चल सकता.... नियम सभी के लिए हैं और हमें उनका पालन करना चाहिए. ’’

इसको लेकर सोशल मीडिया पर महापौर बंधु राममोहन की सराहना हो रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news