मेयर राममोहन ने तेलंगाना पुलिस की ई-चालान वेबसाइट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डाला.
Trending Photos
हैदराबाद: हैदराबाद के महापौर बंधु राममोहन पर ‘नो पार्किंग जोन’ में अपनी कार खड़ी करने पर शहर की ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना लगा दिया. शहर के एक बाशिंदे ने गुरुवार को ‘नो पार्किंग जोन’ में खड़ी महापौर की कार का फोटो खींच कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था. इस पर ट्रैफिक पुलिस का ध्यान दिया. इसके बाद पुलिस ने चालान जारी किया और राममोहन को जुर्माना भरना पड़ा. राममोहन ने इसके बाद यह दर्शाने के लिए तेलंगाना पुलिस की ई-चालान वेबसाइट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डाला कि उनके नाम पर कोई चालान लंबित नहीं है.
मेयर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं उस नागरिक की प्रशंसा करता हूं जिसने मेरी कार का यातायात अपराध टी एस पुलिस के संज्ञान में लाया. मैंने चलान का भुगतान कर दिया है. आप सभी से अनुरोध है कि इसे अपराध पर चुप नहीं रहने के उदाहरण के तौर पर लें और साथ ही नियमों का पालन करें.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे ड्राइवर का जान बूझकर किया गया अपराध नहीं है. दरअसल जब हम शहर की समस्याओं के सिलसिले में अपनी ड्यूटी पर थे, तब ऐसा हुआ. फिर भी ऐसा कोई बहाना नहीं चल सकता.... नियम सभी के लिए हैं और हमें उनका पालन करना चाहिए. ’’
इसको लेकर सोशल मीडिया पर महापौर बंधु राममोहन की सराहना हो रही है.