फुल टाइम नौकरी के साथ ऐसे की पढ़ाई, UPSC एग्जाम पास कर बनीं IAS अफसर
Advertisement
trendingNow11014422

फुल टाइम नौकरी के साथ ऐसे की पढ़ाई, UPSC एग्जाम पास कर बनीं IAS अफसर

IAS officer Aparna Ramesh Success Story: कर्नाटक की रहने वाली अपर्णा रमेश (Aparna Ramesh) ने फुट टाइम जॉब के साथ यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और ऑल इंडिया में 35वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने में सफल रहीं.

अपर्णा रमेश ने फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की.

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा को देश की सबसे कठीन परीक्षाओं में एक माना जाता है और इसके लिए लाखों छात्र हर साल तैयारी करते हैं, हालांकि कुछ को ही सफलता मिल पाती है. सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 (CSE 2020) में कर्नाटक की रहने वाली अपर्णा रमेश (Aparna Ramesh) ने फुट टाइम जॉब के साथ यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की और ऑल इंडिया में 35वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने में सफल रहीं.

  1. अपर्णा ने दूसरे प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा
  2. अपर्णा ने नौकरी के साथ यूपीएससी एग्जाम की तैयारी की
  3. अपर्णा रमेश ऑफिस जाने से पहले पढ़ाई करती थीं

दूसरे प्रयास में पास की यूपीएससी परीक्षा

अपर्णा रमेश (Aparna Ramesh) ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास की. इससे पहले वह साल 2019 में भी एग्जाम में शामिल हुई थीं, लेकिन प्रीलिम्स में भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाई थीं. इसके बाद उन्होंने दूसरी बार परीक्षा देने का फैसला किया और अपने दूसरे प्रयास में 35वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनने में सफल रहीं.

ये भी पढ़ें- मां हाउस वाइफ, पिता करते हैं प्राइवेट जॉब; गांव की लड़की 2 बार UPSC एग्जाम पास कर बनी IAS

आसान नहीं थी नौकरी के साथ एग्जाम तैयारी

DNA की रिपोर्ट के अनुसार, 28 वर्षीय अपर्णा रमेश (Aparna Ramesh) ने बताया कि फुल टाइम जॉब के साथ यूपीएससी एग्जाम की तैयारी आसान नहीं थी. उनके लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे बड़ी चुनौती थी, क्योंकि नौकरी के बाद उनके पास बहुत कम समय बचता था.

fallback

कम समय में ऐसे की एग्जाम की तैयारी

परीक्षा के लिए अपर्णा रमेश (Aparna Ramesh) ने प्रासंगिक विषयों पर फोकस किया और साथ ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा के पूरे सिलेबस से खुद को विचलित नहीं होने दिया. उनका मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक पढ़ाई करना था और इसके लिए उन्होंने विस्तृत नोट्स तैयार किए थे. इसके साथ ही अपर्णा ने व्यक्तित्व परीक्षण के लिए मॉक इंटरव्यू का सहारा लिया और कठिन परिस्थितियों को लेकर विश्लेषण किया.

ये भी पढ़ें- 6 साल में 12 बार लगी सरकारी नौकरी, ऐसे बने पटवारी से IPS अफसर; संघर्ष से भरी है कहानी

फुल टाइम जॉब के साथ टाइम मैनेजमेंट

अपर्णा रमेश (Aparna Ramesh) ने फुट टाइम जॉब के साथ परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह का समय निकाला और ऑफिस ऑफिस शुरू होने से पहले हर दिन सुबह 4 बजे से सुबह 7 बजे तक पढ़ाई करने का फैसला किया. इसके बाद वह ऑफिस जाती थीं और पूरे दिन काम करती थीं. ऑफिस से घर लौटने के बाद भी वह दो से तीन घंटे पढ़ाई करती थीं. अपने सप्ताहिक अवकाश (Weekly Offs) के दौरान वह कम से कम 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थीं. अपर्णा ने कहा, 'मैंने परीक्षा की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ने का कोई मतलब नहीं देखा, इसलिए मैंने दोनों को बैलेंस करने का फैसला किया. यह मेरा निर्णय था कि मैं अपने प्रदर्शन की रणनीति बनाऊं और ध्यान केंद्रित करूं. इसके लिए जरूरी था कि मैंने जिन विषयों की पढ़ाई की है, उन पर ध्यान दूं.'

अपर्णा ने हासिल किए 1004 नंबर

सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 (CSE 2020) में अपर्णा रमेश (Aparna Ramesh) ने 1004 अंक हासिल किए, जिसमें से उन्हें लिखित परीक्षा में 825 नंबर मिले और पर्सनालिटी टेस्ट में 171 अंक हासिल किए. उन्होंने इस परीक्षा में 35वीं रैंक हासिल की और आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा किया.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news