Trending Photos
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam) में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं, लेकिन कुछ को ही सफलता मिलती है. हालांकि कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जिनकी जिंदगी एक सलाह से बदल जाती है. ऐसी ही कुछ कहानी हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली तेजस्वी राणा (Tejasvi Rana) की है, जिन्होंने इंजीनियरिंग के बाद माता-पिता की सलाह पर यूपीएससी में जाने का फैसला किया और दूसरे प्रयास में आईएएस अफसर (IAS Officer) बनने में सफल रहीं.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने तेजस्वी राणा (Tejasvi Rana) बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थीं और उन्होंने 10वीं के बाद 12वीं की परीक्षा भी अच्छे नंबरों से पास की. 12वीं के बाद तेजस्वी ने जेईई परीक्षा दी और इसमें भी सफल रहीं. इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 साल की पढ़ाई के बाद दिया UPSC Exam, ऑल इंडिया में 17वीं रैंक पाकर बने IAS
इंजीनियरिंग के दौरान तेजस्वी राणा (Tejasvi Rana) का आकर्षण सिविल सर्विस की तरफ हुआ और उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा देने का मन बना लिया था. हालांकि उनके लिए इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी में जाने का फैसला करना आसान नहीं था. इसके बाद उनके माता-पिता ने उनकी मदद की और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल के बाद माता-पिता की सलाह पर यूपीएससी में जाने का फैसला किया.
तेजस्वी राणा (Tejasvi Rana) इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरा करते ही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी में जुट गईं और कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने साल 2015 में पहली बार एग्जाम दिया, लेकिन वह फेल हो गईं. तेजस्वी अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन वह मेन्स परीक्षा नहीं पास कर पाईं.
पहले प्रयास में हुई गलतियों को पहचानकर तेजस्वी राणा (Tejasvi Rana) ने उसमें सुधार किया और दूसरी बार परीक्षा देने का फैसला किया. सही रणनीति और कड़ी मेहनत के बाद तेजस्वी ने साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा पास की और ऑल इंडिया में 12वीं रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बनने में सफल रहीं.
तेजस्वी राणा (Tejasvi Rana) ने यूपीएससी एग्जाम की तैरारी के लिए एनसीईआरटी की किताबों पर फोकस किया. उनका मानना है कि सिविल सर्विसेस की तैयारी के लिए सबसे पहले एनसीईआरटी की क्लास 6 से 12 तक की किताबें इकठ्ठा करें और बेसिक्स मजबूत करने पर जुट जाएं. एनसीईआरटी की किताबों से सबसे पहले बेसिक्स मजबूत करें और फिर स्टैंडर्ड बुक्स के साथ तैयारी करें.
लाइव टीवी